पिता की मौत के बाद Alka Yagnik ने सिंगिंग कर दी थी बंद, अनु मलिक ने 'रिफ्यूजी' के गानों के लिए सिंगर के घर दिया था धरना
Alka Yagnik: पिता की मौत के बाद अलका याग्निक गहरे डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने सिंगिंगबंद कर दी थी. वहीं अनु मलिक 'रिफ्यूजी' के गाने उनसे गवाने के लिए उनके घर धरने पर बैठ गए थे.
![पिता की मौत के बाद Alka Yagnik ने सिंगिंग कर दी थी बंद, अनु मलिक ने 'रिफ्यूजी' के गानों के लिए सिंगर के घर दिया था धरना Alka Yagnik stopped singing after her father death Anu Malik sat on Dharna at the singer house for songs of Refugee पिता की मौत के बाद Alka Yagnik ने सिंगिंग कर दी थी बंद, अनु मलिक ने 'रिफ्यूजी' के गानों के लिए सिंगर के घर दिया था धरना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/3c3b35d53b0b879c32230be16048770f1676879795719209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alka Yagnik On Anu Malik: बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक ने अपनी सुरीली आवाज में कई सुपर-डुपर हिट गाने गाए हैं. अलका की आवाज में वो जादू है कि आज भी फैंस उन्हें सुनने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि एक दौर वो भी था जब अलका काफी डिप्रेशन से गुजर रही थीं. सिंगर ने बताया कि साल 2000 में जब अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के गाने के लिए उनके पास ऑफर आया था तब वे काफी बुरे फेज में थीं. अलका ने बताया कि उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया था और वे काफी डिप्रेशन में चली गई थीं जिसके बाद शुरुआत में उन्होंने ऑफर ही ठुकरा दिया था.
अलका ने आगे कहा कि जब उन्होंने इस बैरियर को पार कर लिया तो फिर से वे संगीत की दुनिया में खो गई और दो से तीन साल गहरे डिप्रेशन में होते हुए भी उन्होंने अपने करियर के कुछ बेहतरीन गाने गाए.
पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं अलका याग्निक
फिल्म कंपैनियन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में अलका याग्निक ने खुलासा किया था, "जब रिफ्यूजी के गाने रिकॉर्ड किए गए थे, तब मैं गहरे डिप्रेशन से गुजर रही थी. मैंने अपने पिता को खो दिया, और मैं अपने परिवार में अपने पिता के सबसे करीब थी. 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उस समय यह उतना नहीं लगा लेकिन अगले कुछ सालों में मैं गहरे अवसाद में चली गई. मैं गाया नहीं करती थी, मैंने रिकॉर्ड नहीं किया करती थी, मैंने बाहर जाने भी बंद कर दिया था. मैंने अपने आप को अपने कमरे में बंद कर लिया था. मेरे मां, मेरा भाई, मेरे दोस्त... सायशा (अलका की बेटी सायशा कपूर) भी बहुत छोटी थी और मुझसे कहती थी 'मम्मा सब ठीक हो जाएगा.' मैं अपसेट हो जाती थी क्योंकि यह उसे भी परेशान कर रहा था, क्योंकि वह मुझे ऐसे देखती थी."
View this post on Instagram
अनु मलिक की वजह से रिफ्यूजी के गाने किए रिकॉर्ड
अलका आगे बताती हैं, "तो, फोन कॉल अक्सर रिकॉर्डिंग के ऑफर्स के साथ आते थे. मैं अपनी मां से कहती थी 'मैं रिकॉर्ड नहीं करना चाहती', और वह मुझसे कहती थीं 'इस तरह चीजें काम नहीं करती हैं, बाहर जाओ और तुम सामना कर लोगी और इस चीज़ से अपना दिमाग निकाल लोगी.' फिर अनु मलिक ने कहा कि जेपी दत्ता अभिषेक और करीना की लॉन्चिंग वाली फिल्म पर काम कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा 'हमने इसके लिए कुछ सुंदर संगीत बनाया है, और आपको गाना गाना होगा.' मैंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं नहीं कर सकती, लेकिन वह मेरे घर आये और धरना दे कर बैठ गये. उन्होंने कहा 'आपको आकर रिकॉर्ड करना होगा, अगर आप नहीं करती हैं, तो मैं रिकॉर्ड नहीं करूंगा'. मैंने कहा कि मैं नहीं चाहती और सचमुच, हाथ पकड़ के वह मुझे स्टूडियो ले गये.
चार दशकों से फिल्मों के लिए गाना गा रही हैं अलका याग्निक
बता दें कि अलका ने 1980 में आई फिल्म ‘पायल की झंकार’ से अपनी बॉलीवुड सिंगिंग की शुरुआत की थी. उनका दूसरा प्रोजेक्ट ‘लावारिस’ थी. अलका याग्निक चार दशकों से फिल्मों के लिए गाना गा रही हैं. उनके खाते में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात फिल्मफेयर पुरस्कार और दो बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार हैं. संगीतकारों के परिवार से आने वाली अलका ने छह साल की छोटी उम्र में ऑल इंडिया रेडियो के लिए गाना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: शो के बाद कपिल शर्मा की हो जाती है ऐसी हालत, पत्नी गिन्नी भी हो जाती हैं परेशान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)