नेपाल में हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई शुरु, प्रभास-कृति की Adipurush पर लगी रोक अब भी बरकरार
Adipurush Ban In Nepal: नेपाल में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर तो बैन हट गया है लेकिन 'आदिपुरुष' को अब भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार से नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर लगी रोक हट गई है.
![नेपाल में हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई शुरु, प्रभास-कृति की Adipurush पर लगी रोक अब भी बरकरार All hindi and foreign films except Adipurush will be screened from Friday In Nepal Om raut Prabhas Kriti Sanon नेपाल में हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई शुरु, प्रभास-कृति की Adipurush पर लगी रोक अब भी बरकरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/607e4d1a0d8e07c466907a64a7ccf7441687581696280742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Ban In Nepal: 'आदिपुरुष' पर खड़ा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां देश में ही इस फिल्म का विरोध हो रहा है वहीं नेपाल में भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई दिनों से विरोध के चलते रोक लगी हुई है. इस फिल्म के प्रति काठमांडू के मेयर का गुस्सा ऐसा था कि उन्होंने आदिपुरुष के साथ अन्य हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी थी. हालांकि गुरुवार को नेपाल में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सभी हिंदी फिल्मों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, लेकिन इसके बाद भी 'आदिपुरुष' को अबतक राहत नहीं मिली है. जहां एक ओर नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है वहीं 'आदिपुरुष' पर अब भी बैन बरकरार है.
'आदिपुरुष' को छोड़कर सभी विदेशी फिल्मों पर लगा बैन हटा
नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक बयान जारी कहा है कि 'आदिपुरुष' को छोड़कर सभी नेपाली और विदेशी फिल्में शुक्रवार से प्रदर्शित की जाएंगी. बता दें काठमांडू के सुंदरा स्थित मल्टीप्लेक्स क्यूएफएक्स सिनेमा में सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर हिंदी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के स्क्रीनिंग के साथ सभी हिंदी फिल्मों पर लगा बैन हट गया.
काठमांडू मेयर ने फिल्म क्यों की बैन?
ओम राउत की 'आदिपुरुष' के एक संवाद, जिसमें सीता का उल्लेख "भारत की बेटी" के रूप में किया गया है, के कारण सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी घोषणा काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने की थी.
काठमांडू के मेयर ने जारी किया था ये फरमान
नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने 'आदिपुरुष' में सीता को भारत की बेटी बताए जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुर शहर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई थी और शहर के सभी सिनेमाघर को लिखित रूप से हिदायत दी थी कि वो जब तक फिल्म के इस सीन को नहीं हटाते हैं, तब तक शहर के किसी भी हॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन ना किया जाए.
यह भी पढ़ें: Ileana D'cruz का प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है वजह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)