Poonam Pandey Controversy: पूनम पांडे अपनी झूठी मौत की खबर फैलाने के बाद चारों तरफ से घिरती नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां फैंस एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारे उनपर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से भी पूनम पांडे की फेक डेथ स्टंट पर रिएक्शन आया है जो एक्ट्रेस की मुसीबतें बढ़ने का इशारा कर रहा है.


दरअसल ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के शेयर किए गए लेटर के मुताबिक एसोसिएशन ने पुलिस से पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. पत्र में लिखा है- 'सर्वाइकल कैंसर की वजह से मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सभी को सदमे में डाल दिया.'






पब्लिसिटी स्टंट के लिए बनाई फेक खबर!
एसोसिएशन की तरफ से लिखे गए लेटर में आगे लिखा है, 'यह फेक खबर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए बनाई थी, जिसकी कंफर्मेशन उनके मैनेजर ने दी है. इस फेक खबर से उन सभी भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि प्लीज सिर्फ अपने पीआर प्रमोशन के लिए फेक खबरें फैलाने के लिए पूनम पांडे और उनके मैनेजर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.'


एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
लेटर में ये भी लिखा है कि पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि कोई भी इस तरह की फर्जी खबरें ना फैलाए. एसोसिएशन के मुताबिक, 'सभी के लिए इमोशनल वैल्यूज वाली हमारी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इतना सस्ता प्रमोशन बिल्कुल भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है.'


ये भी पढ़ें: पहली मुलाकात के बाद ही परिणीति चोपड़ा ने क्यों किया था राघव चड्ढा का मैरिटल स्टेट्स चेक? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा