बिग बॉस ओटीटी जल्द ही दर्शकों के बीच आने को तैयार है. इस शो को आज से वूट ऐप पर प्रसारित किया जाएगा. शो के निर्माता ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. शो से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है.
हाल ही में वूट एप पर शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया. इस वीडियो में बिग बॉस के घर का इंटीरियर भी दिखाया गया. बिग बॉस में इस बार सिंगर नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, फेमस सिंगर और वीजे अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी जैसे कंटेस्टेंट नजर आएंगे.
शो को सक्सेसफुल बनाने की कोशिश कर रहे मेकर्स
हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि शो पहले ओटीटी पर प्रसारित होना शुरू होगा, इसके छह हफ्तों के बाद टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा. यह शो पहले से ज्यादा बोल्ड होने वाला है. हालांकि, इस शो पर सलमान खान देर से दिखेंगे. यह बिग बॉस का 15वां सीजन होगा, जिसे मेकर्स सक्सेसफुल बनाने की हर कोशिश कर रहे हैं.
6 हफ्ते बाद टीवी पर शिफ्ट हो जाएगा शो
गौरतलब है कि 6 हफ्ते बाद 'बिग बॉस ओटीटी' टीवी पर शिफ्ट हो जाएगा, जिसे 'बिग बॉस 15' के नाम से सलमान खान होस्ट करेंगे. उसमें कई सिलेब्रिटी कपल्स भी एंट्री करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 15' के लिए कुछ हफ्ते बाद सेलेब्स के नामों का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Disha Patani ने अपनी नई तस्वीरों से बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, फ्लॉन्ट कर रही हैं Toned Midriff