मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने उनके साथ 10 साल पहले हुई कथित सेक्शुअल हैरेसमेंट की घटना पर एक बार फिर बयान देकर भूचाल ला दिया है. तनुश्री ने हाल में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया कि साल 2008 फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज़' के एक गाने की शूटिंग के दौरान मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था, लेकिन उस वक्त किसी ने भी उनके समर्थन में आवाज़ नहीं उठाई. तनुश्री के इस खुलासे के बाद इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री से उन्हें काफी समर्थन मिला है. कई बड़े सितारे उन पर यकीन करने की बात कह रहे हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं पायल रोहतगी ने इस मामले पर अलग तरीके से अपनी राय ज़ाहिर की है.


पायल ने अपने साथ हुई हैरेसमेंट की घटना को तनुश्री की घटना से जोड़ते हुए बयान दिया है. उन्होंने डीएनए से बात करते हुए कहा, "इस तरह की घटनाएं अगर होती हैं तो हमें आवाज़ उठानी चाहिए, लेकिन हमें इस तरह की हर घटना को बराबरी के नज़र से देखना चाहिए, न कि सेलेक्टिवली."


सिमी गरेवाल ने कहा, तनुश्री दत्ता मैं सालों से इस हिंसक जंगल की डरावनी कहानियां सुनती आईं हूं


पायल ने बातचीत में ये भी कहा कि एक औरत के तौर पर वो तनुश्री पर यकीन करती हैं और चाहती हैं कि उनकी बात सुनी जाए. हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "ये मेरी कहानी की तरह ही है जब मैंने एक निर्देशक के गलत व्यवहार को लेकर आवाज़ उठाई थी, लेकिन कई लोगों को लगा कि वो एक अच्छे फिल्ममेकर हैं, तो वो एक अच्छे इंसान भी होंगे."


पायल ने ये भी कहा कि अनुराग कश्यप और सुधीर मिश्रा जैसे निर्देशकों ने उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर करार दिया था, लेकिन अब अनुराग तनुश्री को सपोर्ट कर रहे हैं. पायल ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, "जब इसमें निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का नाम सामने आया तो मुझे लगा कि इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है."


VIDEO : तनुश्री दत्ता के विरोध में उतरी ये एक्ट्रेस, कहा- मरते दम तक दूंगी नाना का साथ


ये है पूरा मामला 


हाल में एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता ने कहा, ''हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिरी #MeeToo मूमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूमेंट देश में सफल नहीं हुई क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया.''


तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ और दो तीन दिन तक न्यूज चैनलों पर ये खबरें दिखाई गई लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. आज भी इसे लेकर हमारी इंडस्ट्री इसे लेकर खामोश है. ये वो समाज है जो महिला के साथ नहीं बल्कि महिला खिलाफ के आवाज उठाता है. ''


साल 2008 में क्या हुआ था? 


तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''


तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी. उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


तनुश्री दत्ता के समर्थन में शिल्पा शेट्टी ने कहा, उनका दर्द मैं महसूस कर सकती हूं


'हाउसफुल 4' की टीम के साथ नजर नहीं आए नाना पाटेकर, हैरान हो गईं तनुश्री दत्ता 


BOX OFFICE पर अनुष्का-वरुण की 'सुई धागा' को मिली बढ़त, जानें DAY 2 की कमाई 


फैंस का इंतजार होगा खत्म, 2 अक्टूबर को रिलीज होगा कंगना की 'मणिकर्णिका' का टीजर 


नाना पाटेकर के कानूनी नोटिस पर तनुश्री दत्ता ने कहा, मुझे कोई नोटिस नहीं मिला