नई दिल्ली: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास ने आज अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. काफी समय से चल रही इंगेजमेंट की अटकलों के बीच आज मुंबई में इनकी रोका सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुई. रोका के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. इस जोड़ी की इन खूबसूरत तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रियंका और निक जोनास की उम्र में 10 साल का फासला है लेकिन प्यार कहां ये सब देखता है. फिलहाल यहां हम आपको बताते हैं कि निक जोनास के बारे में जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा का दिल जीत उन्हें अपना दीवाना बना दिया है.




यहां हम आपको यहां बता रहे हैं निक जोनास के बारे में-

-निक जोनास अमेरिकी सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. निक जोनास की उम्र 25 साल है. जोनास ने सात साल की उम्र से ही थियेटर में काम करना शुरु कर दिया था. 'ए क्रिसमस कैरोल', 'ऐनी गेट योर गन', 'ब्यूटी ऐंड द बीस्ट' और 'लेस मिज़रेबल्स' जोनास के हिट नाटकों में शुमार हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रोका सेरेमनी की Inside तस्वीरें देखें

-2002 में उनका डेब्यू सिंगल रिलीज हुआ.  निक जोनास का पहला गाना ‘जॉय टु द वर्ल्ड’ था. इस गाने को उन्होंने खुद ही लिखा था. ये गाना कुछ खास पसंद नहीं किया गया. इसके बाद निक ने भाइयों के साथ मिलकर जोनास ब्रदर्स के नाम से बैंड बनाया. इस बैंड ने अपना डेब्यू स्टुडियो एलबम It's About Time रिलीज किया. लेकिन इसे कमर्शियल सक्सेज नहीं मिला.  इसके बाद डिजनी चैनल नेटवर्क पर अपीयरेंस के बाद इस बैंड को पॉपुलैरिटी मिली.



रोका सेरेमनी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, अभी देखें

-साल 2008 में इस ग्रुप को 51st ग्रैमी अवार्ड्स में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. जोनास ब्रदर्स ने अमेरिकी म्यूज़िक अवार्ड्स में अवार्ड फ़ॉर ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट भी जीता. निक ने साल 2010 में यंग हॉलीवुड अवॉर्डस में यंग हॉलीवुड आर्टिस्ट ऑफ़ द इयर का ख़िताब जीता था. वहीं साल 2017 में रेडियो डिज्नी म्यूजिक अवॉर्डस में हीरो अवॉर्ड भी हासिल किया. 2014 में जोनास ब्रदर्स अलग अलग हो गए.

-2014 में ब्रिटिश मैगजीन OK ने निक जोनास को Sexiest Men Alive का खिताब दिया. 2015 में People  मैगजीन ने निक जोनास को Sexiest Men Alive की लिस्ट में 10वें नंबर पर रखा.



हॉलीवुड की कई जानी मानी हसीनाओं को डेट कर चुके हैं जोनास

प्रियंका चोपड़ा से पहले निक जोनास हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं. सेलेना गोमेज, माइली सायरस, गिगी हैडिड, जॉर्जिया फॉलर और समंथा बार्क जैसे हसीनाओं के साथ डेटिंग कर चुके हैं. पिछले साल जब निक मॉडल जॉर्जिया फॉलर को डेट कर रहे थे उस दौरान शादी की खबरें भी थीं. लेकिन अब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ घर बसाने का फैसला कर लिया है.आज रोका सेरेमनी के बाद निक जोनास ने सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- Future Mrs. Jonas. My heart. My love.




यह भी पढ़ें और देखें-

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रोका सेरेमनी की Inside तस्वीरें देखें

प्रियंका चोपड़ा के रोका सेरेमनी में सलमान की बहन अर्पिता सहित पहुंचे कई करीबी, देखें तस्वीरें

It’s OFFICIAL! रोका सेरेमनी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पोस्ट की एक दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीर