इलाहाबाद: फर्जी कंपनियों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर जनता से करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में इलाहाबाद पुलिस ने मिस जम्मू रह चुकी अनारा गुप्ता को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. यह नोटिस अनारा गुप्ता के मुंबई के पते पर भेजी जाएगी.


अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि लखनऊ और इलाहाबाद में इस फर्जीवाड़े को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर में अनारा गुप्ता नामजद है और वह वांटेड है, इसलिए इलाहाबाद की सिविल लाइंस पुलिस ने अनारा गुप्ता को नोटिस भेजने की तैयारी की है.


उन्होंने बताया कि एम्परर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और फिनकॉर्प क्वाइन नाम की कंपनी के जरिए इस धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार ओम प्रकाश और कंपनी के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने भी अपने बयान में अनारा गुप्ता का नाम लिया है.


गौरतलब है कि पिछले 30 नवंबर को एसटीएफ ने इस धोखाधड़ी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया था और इस गिरोह के सदस्य ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. ओम प्रकाश ने एसटीएफ टीम को बताया था कि इन कंपनियों का विस्तार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के कई जिलों में किया गया है और इससे लगभग 45 हजार लोग जुड़े हैं और 150-200 करोड़ रुपये कंपनी के विभिन्न खातों में जमा किए गए हैं.


एसटीएफ के मुताबिक, लखनऊ और चंडीगढ़ में हुए कंपनी के कई कार्यक्रमों में अनारा गुप्ता, भोजपुरी कलाकारों के साथ शामिल हुई थीं. ठगी के इस मामले को लेकर इलाहाबाद के सिविल लाइंस थाने और लखनऊ के विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.