Allu Arjun Unknown Facts: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके फैंस प्यार से स्टाइलिश स्टार भी कहते हैं. लुक से लेकर एक्टिंग तक में वह बड़े से बड़े सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं. अल्लू का स्टारडम केवल दक्षिण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके चाहने वाले देश के कोन-कोने में फैले हुए हैं. आज साउथ स्टार के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं.
छोटी उम्र से की एक्टिंग की शुरुआत
अभिनेता का जन्म 8 अप्रैल 1982 के दिन मद्रास के एक तमिल परिवार में हुआ था. बेहद छोटी उम्र में ही उन्होंने कैमरे के सामने अपनी अदाकारी दिखानी शुरू कर दी थी. जब वह तीन साल के थे, तब उन्होंने पहली बार कैमरे का सामना किया. इसके बाद उन्होंने बतौर बाल कलाकार 'विजेता' और 'डैडी' में काम किया. अल्लू को करियर का पहला बड़ा ब्रेक फिल्म 'गंगोत्री' से मिला. इस फिल्म से उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपना डेब्यू किया.
इस फिल्म ने बदली किस्मत
साल 2004 उनके करियर के लिहाज से काफी अहम माना जाता है. उस साल उनकी फिल्म 'आर्या' आई, जिसे दर्शकों ने बेइंतहा प्यार दिया. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अल्लू को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया. अपनी दमदार एक्टिंग से एक्टर ने इस फिल्म के लिए कई पुरस्कार अपने नाम किए. इस फिल्म के बाद अल्लू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. अल्लू अर्जुन अब तक अपने अभिनय के दम पर कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. पांच फिल्मफेयर के अलावा वह पांच बार नंदी पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं.
बेहतरीन डांसर और लाजवाब सिंगर
अल्लू अर्जुन में वे तमाम खूबियां मौजूद हैं, जो सही मायने में एक सुपरस्टार होनी चाहिए. वह दमदार एक्शन के साथ लोगों को अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से हंसाना भी जानते हैं. इसके अलावा वह बेहतरीन डांसर भी हैं. अपने डांस स्टेप से वह लोगों को अक्सर हैरान कर देते हैं. अभिनेता की गायकी भी लाजवाब है. साल 2016 में उन्होंने 'सर्राइनोडु' में गाना कर फैंस को खास तोहफा दिया था. उनके इस गाने को काफी पसंद किया गया था.
यूं हुई थी स्नेहा से पहली मुलाकात
अल्लू की निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेता ने स्नेहा रेड्डी से शादी की. रिपोर्ट्स की मानें तो एक दोस्त की शादी में उन्होंने पहली बार स्नेहा को देखा और दिल दे बैठे. कहा जाता है कि जब वह अमेरिका से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करके वापस आईं, तब अल्लू ने शादी के लिए उनके घर पर रिश्ता भेजा, लेकिन स्नेहा के बिजनेसमैन पिता ने इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में शादी के लिए मान गए.
Indian Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह