Samantha's Oo Antava: साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब हिंदी दर्शकों के लिए भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. हाल ही में वह फिल्म पुष्पा के गाने ऊ अंतावा में आइटम सॉन्ग करती नजर आई थी, जिसके बाद से उनका जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि, इस गाने के लिए वह तैयार नहीं थीं.


अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के गाने ऊ अंतावा (Oo Antava) में एक्ट्रेस सामंथा रुथ का बेहद अलग अंदाज देखने को मिला है. उनका तड़कता भड़कता डांस हर किसी को मदहोश करने का काम कर रहे है. यह गाना ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रहा है बल्कि एक्ट्रेस की पॉप्युलैरिटी में भी इस गाने के बाद जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. हाल ही में खबर आई थी कि, इस 3 मिनट के गाने (Samantha Ruth Item Song) के लिए एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 5 करोड़ की रकम ली है. हालांकि, इसके बावजूद सामंथा इस गाने के लिए तैयार नहीं थीं.





उन्हें गाने के स्टेप्स में भी काफी दिक्कतें थीं. एक सूत्र के मुताबिक, खुद फिल्म के लीड स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने उन्हें मनाया है. खुद एक्ट्रेस ने इसपर बात करते हुए कहा है, 'कई तरह की हिचकिचाहट थी. मैं तैयार नहीं था क्योंकि मुझे डर था कि गाना कैसा होगा। लेकिन, अल्लू अर्जुन ने बैठ कर मुझे मना लिया. उनके प्रोत्साहन के बिना मैं 'ऊ अंताव' करना स्वीकार नहीं करती.' बाहरहाल, सामंथा ने गाने पर परफॉर्म किया और यह आइटम नंबर बेहद सफल रहा. कहा जा रहा है कि, सामंथा को पुष्पा पार्ट 2 (Pushpa Part 2) में भी डांस नंबर के लिए अप्रोच किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


Bigg Boss 15 Grand Finale Date: जानें कब है फिनाले, ये हैं फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट, विनर को क्या मिलेगा ईनाम?


Then and Now: 'गदर' फिल्म के छोटे सरदार को अब देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप, बॉलीवुड में कर चुके हैं डेब्यू