PV Sindhu Said Allu Arjun as Stylish Actor: पुष्पा फेम साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जाने-माने एक्टर हैं, जोकि न सिर्फ साउथ बल्कि दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. पुष्पा के बाद तो अल्लू अर्जुन छा गए. हाल ही में उन्हें बढ़े हुए वजन के साथ देखा गया था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस लुक पर अल्लू अर्जुन को काफी ट्रोल भी किया गया था. लोगों ने उन्हें ‘वड़ा पाव’ और ‘बुड्ढा’ कहकर ट्रोल किया था. लेकिन अब भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Indian Badminton player pv sindhu) ने पुष्पा एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में अल्लू अर्जुन के लिए जो लिखा, उसे देख ऐसा लगता है कि सिंधु ने अर्जुन को ट्रोल करने वालों पर कटाक्ष किया है.


पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अल्लू अर्जुन को एक नया नाम दिया है. उन्होंने पुष्पा एक्टर (Pushpa Actor) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें ‘स्टाइलिश एक्टर’ कहा. फोटो में अल्लू हैंडसम और कूल लग रहे हैं. वहीं पीवी सिंधु लहंगा पहने हुए इंडियन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं.


दरअसल हाल ही में अल्लू अर्जुन और पीवी सिंधु हैदराबाद में उद्योगपति निम्मगड्ढा प्रसाद के बेटे निखिल की सगाई में शामिल हुए थे. ये फोटो इसी फंक्शन के दौरान की ही. फोटो को शेयर करते हुए सिंधु ने लिखा ‘स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के साथ.’ पीवी सिंधु और अल्लू अर्जुन की ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और फैंस उनके पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. पोस्ट पर ढ़ेरों लाइक और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं.






वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा:द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं. इसके बाद वह AA21 में नजर आएंगे. फिलहाल इसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. खबर तो यह भी है कि अल्लू जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Pushpa The Rule: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा:द रूल’ में इस साउथ सुपरस्टार की होगी एंट्री! फिल्म में होगा अहम रोल


Pushpa The Rule का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग