Allu Arjun Pushpa 2: 'पुष्पा द रुल' के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस, पार्ट 1 से दोगुनी कीमत पर करेंगे काम!
Pushpa The Rule: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा पार्ट 2 के लिए फीस में इजाफा कर दिया है.
![Allu Arjun Pushpa 2: 'पुष्पा द रुल' के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस, पार्ट 1 से दोगुनी कीमत पर करेंगे काम! Allu Arjun increase fee for pushpa part 2 more than pushpa the rise, read here Allu Arjun Pushpa 2: 'पुष्पा द रुल' के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस, पार्ट 1 से दोगुनी कीमत पर करेंगे काम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/07b9f2ed632fd2833e43febf4b5f63871657974405_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allu Arjun Pushpa 2 Fee: साउथ सिनेमा दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) उर्फ पुष्पा का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है. पुष्पा पार्ट वन (Pushpa 1) की अपार सफलता के बाद मेकर्स पुष्पा द रुल (Pushpa The Rule) की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा पार्ट 2 के लिए अपनी फीस में काफी इजाफा कर दिया है. बताया जा रहा है कि रील लाइफ पुष्पा अब पहले पार्ट से दोगुनी कीमत में पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म में काम करेंगे.
पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस
गौरतलब है कि पुष्पा द राइज अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन गई है. पुष्पा के पार्ट वन ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. साथ ही अल्लू की दमदार अदाकारी को भी सबने खूब सराहा है. ऐसे में ये लाजिमी था कि अल्लू पुष्पा द रुल के लिए वह अपनी फीस को बढ़ा सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 1 की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन ने इसके पार्ट 2 के लिए 85 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. खबरों के मुताबिक अल्लू ने पुष्पा के पहले पार्ट के लिए 30-40 करोड़ के आस-पास फीस ली थी. ऐसे में अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के लिए डबल फीस ले रहे हैं.
कब से शुरू होगी पुष्पा द रुल की शूटिंग
खबरों की मानें तो पुष्पा 1 (Pushpa 1) के शानदार प्रदर्शन के बाद मेकर्स पुष्पा द रुल यानी पार्ट 2 (Pushpa 2) के लिए अगस्त या सितंबर में शूटिंग शुरू कर सकते हैं. पुष्पा पार्ट 2 में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर से धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. मालूम हो कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया था. साथ ही इस फिल्म का क्रेज ऑफ द फील्ड भी काफी देखने को मिला है.
सुष्मिता सेन को डेट करने पर Rakhi Sawant ने ललित मोदी पर ली चुटकी, कह दी ये बड़ी बात!
आखिरकार Nia Sharma को मिल ही गया काम, इस रिएलिटी शो के सेट पर लगाएंगी डांस का तड़का
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)