Allu Arjun, Mahesh Babu से बाहुबली Prabhas तक, एक फिल्म के लिए ये है इन स्टार्स की फीस
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ही नहीं साउथ के कई सुपरस्टार हैं जो एक फिल्म लिए भारी भरकम फीस लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स की एक फिल्म की फीस के बारे में बताएंगे.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हो, महेश बाबू (Mahesh Babu) या प्रभास (Prabhas) साउथ इंडस्ट्री के ये वो नाम है जिन्हें आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. इन एक्टर्स और इनकी एक्टिंग का डंका भारत में ही नहीं बल्कि भारत से बाहर भी खूब बजा है और यही कारण है कि इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है वहीं जैसे जैसे इनका नाम हो रहा है इन साउथ एक्टर्स की फीस (South Actors Fees) में भी काफी इजाफा हो गया है.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ही नहीं साउथ के कई सुपरस्टार हैं जो एक फिल्म लिए भारी भरकम फीस लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स की एक फिल्म की फीस के बारे में बताएंगे जो आपको थोड़ा हैरान भी कर सकते हैं.
Allu Arjun – अला वैकुंठपुरमलो, डीजे और अब पुष्पा से सिल्वर स्क्रीन पर बड़ा धमाका करने वाले अल्लू अर्जुन आज साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू अर्जुन एक फिल्म के 10 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं.
View this post on Instagram
Jr. NTR – जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं. इनकी हिंदी में डब फिल्में भी खूब पसंद की जाती हैं और बॉलीवुड के दीवाने इन्हें भी खूब प्यार करते हैं. जल्द ही जूनियर एनटीआर आरआरआआर में नजर आने वाले हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अभिनेता एक फिल्म 45 करोड़ रूपए लेते हैं.
View this post on Instagram
Mahesh Babu – साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू जिनके गुड लुक्स पर हर कोई फिदा हैं. अपने करियर में महेश बाबू ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स मेंम खबरें हैं कि महेश बाबू की एक फिल्म की फीस 50 करोड़ है.
View this post on Instagram
Ram Charan – राम चरण साउथ के उन एक्टर्स में से एक हैं जो साउथ की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जल्द ही उनकी आरआरआर भी रिलीज होने जा रही है. वहं राम चरण की फीस की बात करें तो महेश बाबू की तरह ही उनकी एक फिल्म की फीस 50 करोड़ बताई जाती है.
View this post on Instagram
Prabhas – बाहुबली फेम प्रभास आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं. और यही कारण है कि फीस के मामले में हर किसी पर भारी पड़ते नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास ने अपनी फीस में काफी इजाफा किया है. वो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं माधुरी दीक्षित के बच्चे, पैपराज़ी से बचने के लिए ये हथकंडा अपनाते हैं आरिन और रायन
ये भी पढ़ेंः कौन है रमानंद सागर की पोती, जो कपड़ों के मामले में उर्फी जावेद को भी दे रही हैं टक्कर