Pushpa 2 Reloaded Postponed: पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन हुआ पोस्टपोन, अब अल्लू अर्जुन के फैंस को फिल्म का इतने दिन और करना होगा इंतजार
Pushpa 2 The Rule Reloaded Postponed: पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. अब फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है.

Pushpa 2 The Rule Reloaded Postponed: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अभी भी फिल्म धीरे-धीरे कमाई कर रही है.
रीलोडेड वर्जन के लिए करना पड़ेगा इंतजार
हाल ही में पुष्पा 2 के फैंस के लिए गुड न्यूज आई थी कि फिल्म में एक्स्ट्रा 20 मिनट का पार्ट और एड किया जाएगा. मेकर्स ने पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड अनाउंस की थी. फिल्म में 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज एड करके रिलीज की जाएगी. रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी को रिलीज होना था. लेकिन अब खबरें हैं कि इसमें देरी हो रही है. अल्लू अर्जुन के फैंस को फिल्म के लिए रीलोडेड वर्जन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
#Pushpa2Reloaded in cinemas from January 17th. 🔥#Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa https://t.co/zBHbNJpZKD pic.twitter.com/ItZRonNWJt
— Pushpa (@PushpaMovie) January 8, 2025
कब रिलीज होगा पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन?
पुष्पा 2 की टीम ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि टेक्निकल इश्यू की वजह से फिल्म के रीलोडेड वर्जन में देरी हो रही है. पुष्पा 2 रीलोडेड अब 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी.
पुष्पा 2 की बात करें तो फिल्म को सुकुमार ने बनाया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार का नाम पुष्पा राज है. फिल्म में दिखाया गया कि वो अपनी पत्नी की एक डिमांड पूरी करने के लिए ऐसा कुछ करते हैं जो आपने सोचा भी नहीं होगा. फिल्म में इमोशंस, एक्शन, रोमांस सबकुछ भर-भरकर देखने को मिलेगा. फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म में फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन की पत्नी श्रीवल्ली का रोल निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Game Changer Box Office: पुष्पाराज करेगा राम चरण का खेल खराब? गेम चेंजर को हिंदी में मिल रही है खराब ओपनिंग!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

