Pushpa Part-1: क्रिसमस पर रिलीज होगी Allu Arjun की फिल्म Pushpa Part-1, आमिर खान से होगी टक्कर
Allu Arjun Pushpa Part-1: इस फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसमें आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नज़र आयेंगे.
अभिनेता अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा: द राइज की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. मेकर्स ने बताया है कि इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट क्रिसमस 2021 में रिलीज किया जाएगा. सेकेंड पार्ट 2022 में रिलीज़ किए जाने की उम्मीद की जा रही है.
इस फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसमें आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नज़र आयेंगे.
जैसे ही फिल्म का पहला लुक रिलीज़ किया गया वैसे ही अल्लू अर्जुन के फैंस बीच उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. आइकॉन स्टार इस पैन इंडिया फिल्म के ज़रिए सुकुमार, और म्यूज़िक मेस्ट्रो देवी श्री प्रसाद के साथ एक बार फिर काम करेंगे.
इसे लेकर मैत्री मूवी मेकर्स के निर्माता नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर कहते हैं," पुष्पा की कहानी एक्शन से भरपूर है जिसमें ऐसे क्षण हैं जो दिल को छू जाते हैं और इस फिल्म को बनाना हमारे लिए बहुत ही मजेदार रहा. इस फिल्म ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है और हम यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि फिल्म के पहले भाग को इस साल क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा. हमें इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि फैंस इस फिल्म को देख इसकी पूरी टीम पर असीम प्यार बरसाए. हमने फैसला किया है कि हम इस फिल्म का दूसरा हिस्सा 2022 में रिलीज़ करेंगे."
इस फिल्म के साथ, दर्शक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को पहली बार बिग स्क्रीन पर स्पेस शेयर करते हुए देखेंगे. इस फिल्म का पहला हिस्सा क्रिसमस 2021 और दूसरा हिस्सा 2022 में रिलीज़ किया जायेगा.
आपको बता दें कि इसी साल क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज होगी. यानि बॉक्स ऑफिस पर इस क्रिसमस इन दोनों सितारों की भिडंत होने वाली है.
यह भी पढ़ें
वरुण धवन से लेकर ऋचा चड्ढा तक, राज कुंद्रा मामले में शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए ये सेलेब्स