Pushpa 2 Team Meets With a Road Accident: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार फैंस बहुत बेसब्री से कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है,लेकिन इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस फिल्म की टीम का हाल ही में रोड एक्सीडेंट हो गया है.


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम बस से सफर कर रही थी. तब ही तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नारकेतपल्ली में यह दूसरे बस से टकरा गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कुछ सदस्य इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं, वहीं कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं. घायल लोगों को जल्द पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. इस घटना की और जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी अभी तक नहीं दी है.


'पुष्पा: द राइज़' 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म को सुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया था. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी. हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में अल्लू ने साड़ी पहनी है और उनका चेहरा नीला और लाल रंग से रंगा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने चूड़ियां, गहने, नोज़ पिन और झुमका भी पहना हुआ है.


फिलहाल फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है और खबरें आ रही हैं कि साईं पल्लवी भी फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़ गई हैं. रिपोर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि फिल्म के मेकर्स किसी बॉलीवुड एक्टर को भी फिल्म में लेने की सोच रहे हैं. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.


आपको बता दें कि 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट भी अभी सामने नहीं आई है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो जाएगी, लेकिन नई खबरों के मुताबिक फिल्म अगले साल मई से पहले रिलीज नहीं होगी.

जब जेल जाने से पहले संजू बाबा ने की थी 'जंजीर' की डबिंग, मूवी के डायरेक्टर ने किया खुलासा