अल्लू अर्जुन पर फिल्म इंडस्ट्री बंटी, जूनियर एनटीआर ने दिखाया भाईचारा तो रामगोपाल वर्मा ने बताया साजिश
Allu Arjun Case:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी अलग-अलग बयान दे रहे हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर ने उनका साथ दिया. तो रामगोपाल वर्मा ने इस केस को साजिश बताया.
Allu Arjun Case: अल्लू अर्जुन अंतरिम जमानत के बाद घर पहुंच चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी पॉपुलर फिल्म पुष्पा-2, द रूल बॉक्स ऑफिस पर जितने रिकॉर्ड तोड़ रही है उतने ही विवाद भी पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के हिस्से आ रहे हैं. थिएटर में मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर हर क्षेत्र से प्रतिक्रिया मिल रही है. एक जूनियर एनटीआर ने अल्लू को सपोर्ट किया, तो वहीं रामगोपाल वर्मा ने इसपर चौंकाने वाले बयान देते हुए इसे साजिश बताया.
जूनियर एनटीआर ने किया अल्लू अर्जुन को सपोर्ट
अल्लू अर्जुन के केस में पूरी साउथ इंडस्ट्री एक्टर के साथ खड़ी नजर आ रही है. चिरंजीवी, नागा चैतन्य, पवन कल्याण, राम चरण, राणा और वेंकटेश दग्गुबाती के बाद अब ‘आरआरआर’ फेम एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी अल्लू को अपना सपोर्ट दिखाया. एक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अर्जुन से फोन पर बात की क्योंकि वो अभी मुंबई में फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग कर हैं. सूत्र ने कहा, "तारक हैदराबाद नहीं आ पाए. लेकिन जब अल्लू अर्जुन घर वापस आ गए हैं, उन्होंने तुरंत उन्हें फोन किया और हालचाल पूछा.."
View this post on Instagram
रामगोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन के केस को बताया साजिश
लेकिन इसी बीच कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं. जो इसे साजिश करार दे रहे हैं. दरअसल बॉलीवुड फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है. रामगोपाल वर्मा ने लिखा कि, ‘इसके पीछे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का हाथ है. ये सब कुछ राज्य के चहेते बेटे को पब्लिसिटी बूस्ट देने और ‘पुष्पा-2’ के दूसरे वीक के कलेक्शन में उछाल लाने के लिए किया है.’
Regarding everybody’s SURPRISE SHOCK about why the Honourable chief minister of TELANGANA @revanth_anumala did this to @alluarjun , I think it is because he wanted to give a BIG PUBLICITY BOOST to the telangana state’s FAVOURITE SON for a HUGE RISE in #Pushpa2 ‘s week 2 ‘s…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 14, 2024
‘पुष्पा 2’ के लिए खेला गया दांव – रामगोपाल वर्मा
इसके अलावा रामगोपाल वर्मा ने आरोप लगाया कि, ‘इस मामले में स्टेट पुलिस ने जानबूझकर कमजोर पैरवी की ताकि अल्लू अर्जुन को फौरन जमानत मिल सके. ये साफ दिखा भी कि अल्लू को महज कुछ घंटों के अंदर ही जमानत मिल भी गई. रामगोपाल वर्मा ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि अल्लू अर्जुन जब बाहर आएं तो फिल्म को जबरदस्त बूस्ट मिले और वो मेगा पॉपुलर होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ सकें.
ये भी पढ़ें-
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने झूठ बोलकर हासिल किया था रोल, खुद खोला बड़ा राज