'पुष्पा 2' से 'बेबी जॉन' तक, दिसंबर में रिलीज हो रही ये बड़ी फिल्में, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर करेंगी करोड़ों की ओपनिंग
Opening Day Box Office Collection: दिसंबर महीने में कई मोस्ट अवेटेड फिल्में थिएटर्स में दस्तक होने के लिए तैयार हैं. इन फिल्मों का पहले दिन का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहेगा, आइए बताते हैं.
Opening Day Box Office Collection: साल 2024 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा. अब साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और अब भी कई फिल्में रिलीज के लिए बाकी है.
इस आखिरी महीने में कई मोस्ट अवेटेड फिल्में थिएटर्स में दस्तक होने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आइए एक नजर इन फिल्मों के पहले दिन के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डालते हैं.
पुष्पा 2: द रूल
साल के साथ-साथ 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर फैंस का इंतजार भी खत्म होने जा रहा है. अल्लू अर्जुन स्टार मोस्ट अवेटेड फिल्म ऑफ द ईयर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. वैसे तो कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 2: द रूल' पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. लेकिन पिकंविला की मानें तो हिंदी वर्जन में फिल्म 57-62 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.
वनवास
नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर फिल्म 'वनवास' 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो सकती है. रिपोर्ट की मानें तो 'वनवास' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.25 से 1.75 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है.
मुफासा: द लॉयन
'मुफासा: द लॉयन' किंग का भी दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 20 दिसंबर को पर्दे पर आएगी. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मुफासा को अपनी आवाज दी है. ऐसे में फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज देखा जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो 'मुफासा: द लॉयन' किंग पहले दिन हिंदी वर्जन में 11 से 13 करोड़ रुपए कमा सकती है.
बेबी जॉन
वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' की टीजर देखने के बाद से ही फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 25 दिसंबर को पर्दे पर रही ये फिल्म भारत में 18 से 20 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Raid 2 Release Date: सिनेमाघरों में जल्द पड़ेगी अजय देवगन की 'रेड', अनाउंस हुई सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट