पुष्पा राज यानी कि आपके अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. फैंस उन पर दिल हार कर प्यार करते हैं, यह बात भी आप अच्छे से जानते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन से लोग इतना प्यार क्यों करते हैं, अगर नहीं तो हम आपको इसकी एक और वजह बता देते हैं. अल्लू अर्जुन से जुड़ी खबर हाल ही में सामने आई है कि अल्लू अर्जुन ने करोड़ों की डील पर लात मार दी वह भी सिर्फ और सिर्फ अपने फैंस के लिए. अल्लू अर्जुन को तंबाकू ब्रांड का टीवी कमर्शियल करने का ऑफर मिला था. इस ऐड के लिए अल्लू अर्जुन को भारी-भरकम फीस दी जा रही थी. लेकिन पुष्पा राज ने कभी अपने उसूलों के सामने झुकना नहीं सीखा.  

 

अल्लू अर्जुन ने इस ऑफर को ठुकराते हुए वजह अपने फैंस को बताया है. सूत्रों की मानें तो एक्टर का कहना है कि वह अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं. वह कोई भी ऐसी ऐड नहीं करना चाहेंगे जिससे लोग मिसगाइड हो जाए. अल्लू अर्जुन अपने टीवी कमर्शियल्स को काफी जिम्मेदारी से चूज करते हैं. वह किसी भी ऐड का ऑफर यूं ही चेक पर बढ़ते जीरो को देख नहीं अपनाते.



अल्लू अर्जुन अपनी पर्सनल लाइफ में भी तंबाकू का सेवन नहीं करते, ऐसे में वह किसी और को भी इस चीज को करने के लिए इंस्पायर नहीं करेंगे. पुष्पा राज की सोच देखते हुए फैंस उनपर दिल हार गए हैं, और सोशल मीडिया पर लगातार अल्लू अर्जुन का नाम ट्रेंड हो रहा है. अल्लू अर्जुन की वाहवाही करते हुए दर्शक उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. बता दें, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का किरदार निभा कर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. आज भी पुष्पा के डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. और जिस तरह इस बार पुष्पा के उसूल उनके सामने नहीं झुके. वैसे ही उनकी फैन फॉलोइंग भी रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि बढ़ती ही जा रही है.