Allu Arjun Voice in Pushpa Hindi Dubbing: बेहतरीन कहानी, जबरदस्त स्क्रिप्ट, लाजवाब कलाकार, दमदार एक्टिंग और कुल मिलाकर बन गई ‘पुष्पा’ (Pushpa). इस फिल्म के चर्चे यूं ही नहीं हो रहे. कुछ तो ऐसी बात है इसमें कि देखने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के दीवाने हो रहे हैं. टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इस फिल्म ने फिल्ममेकर्स को दो बार सोचने पर मजबूर कर दिया है और फिल्म निर्माण की दुनिया में गाड़ दिया है मील का पत्थर.


हिंदी ऑडियंस भी इस फिल्म से काफी खुश है. फिल्म को साउथ की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया गया है. लेकिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हिंदी नहीं आती है तो ऐसे में कौन है जिसने हिंदी में डबिंग के दौरान अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज दी. वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने मे एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) हैं.   


श्रेयस तलपड़े बने हैं अल्लू अर्जुन की आवाज (Shreyas Talpade has become the voice of Allu Arjun)
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को भला कौन नहीं जानता. अपनी एक्टिंग से उन्होंने हमेशा ही खुद को साबित कर दिखाया है. पहली फिल्म इकबाल से लेकर, वेलकम टू सज्जनपुर, हाउसफुल और गोलमाल सीरीज तक में नजर आ चुके श्रेयस बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. यूं तो श्रेयस एक अभिनेता हैं और वह वॉयस ओवर आर्टिस्ट नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया.


पुष्पा की हिंदी डबिंग में अल्लू अर्जुन को उन्हीं ने अपनी आवाज दी है. पुष्पा हिंदी के ट्रेलर (Pushpa Hindi Trailer) को शेयर करते हुए श्रेयस ने ये खुशी जाहिर भी की थी. उन्होंने तब बताया था – ‘देश के सबसे स्टाइलिश एक्टर की आवाज बनकर खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’






कब रिलीज होगी पुष्पा पार्ट 2
पुष्पा पार्ट 1 (Pushpa Part 1) देखने के बाद अब दर्शकों में इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्सुकता बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दूसरा पार्ट और भी धमाकेदार होगा लेकिन फिलहाल इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. फरवरी, 2022 में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. वहीं रिलीज की बात करें तो कहा जा रहा है कि दिसंबर, 2022 में फिल्म को रिलीज किया जा सकता है.    


ये भी पढ़ेंः 


Oo Antava: पुष्पा में महज 3 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए Samantha Ruth को मिली भारी रकम