महिला का आरोप, फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के सेट पर आलोकनाथ मेरे सामने उतारने लगे थे कपड़े
1999 में आई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की क्रू मेंबर रही एक महिला ने अपनी पहचान न बताते हुए ये आरोप लगाए हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें असॉल्ट किया था.
नई दिल्ली: संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोकनाथ पर एक के बाद एक यौन शोषण के गंभीर आरोप लगते जा रहे हैं. अब तक उन पर तीन महिलाओं ने सामने आकर संगीन आरोप लगाए हैं. इसी क्रम में अब एक और महिला सामने आईं हैं जिसने आलोकनाथ पर संगीन आरोप लगाए हैं. 1999 में आई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की क्रू मेंबर रही एक महिला ने अपनी पहचान न बताते हुए ये आरोप लगाए हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें असॉल्ट किया था.
'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगी
महिला न कहा, ''मुंबई में फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चल रहा था. हम एक रात का सीन फिल्मा रहे थे. मैंने उन्हें कॉस्ट्यूम बदलने के लिए लेकर गई. मैंने उन्हें कपड़े दिए तो वो मेरे सामने ही कपड़े उतारने लगे. मैंने अपना मुंह फेरते हुए जल्द से जल्द रूम से बाहर जाने की कोशिश की. जब मैंने वहां से निकलने की कोशिश की उन्होंने मुझे जोर से पकड़ लिया. मैंने बड़ी मुश्किल से खुद को उनकी पकड़ से छुड़ाया और वहां से भाग गई.''
विनता नंदा के आरोप पर आलोक नाथ की 'बहू' अशिता धवन ने खड़े किए सवाल
इससे पहले तीन महिलाएं लगा चुकी हैं आरोप
इस महिला से पहले तीन और महिलाएं आलोकनाथ पर संगीन आरोप लगा चुकी हैं. 90 के दशक की मशहूर लेखिका और निर्माता विनता नंदा ने आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया था. वहीं, संध्या मृदुल ने उन पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए थे. इसके अलावा एक्ट्रेस नवनीत ने भी आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका विरोध करने की सजा उन्हें भुगतनी पड़ी थी और उन्हें करीब 4 साल तक काम नहीं मिला था.
आलोकनाथ पर लगे रेप के आरोपों पर एक्शन लेगी CINTAA, भेजेगी नोटिस