नई दिल्ली: #MeToo मूवमेंट के चलते अभिनेता आलोक नाथ पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. आलोक नाथ ने अब इन आरोपों के खिलाफ कदम उठाया है. उन्होंने अंधेरी मेट्रोपॉलियन कोर्ट को लेटर लिखा है. इस शिकायती पत्र में आलोक नाथ ने कहा है कि कोर्ट पुलिस को आरोपों की जांच करने का आदेश दे.


विनता नंदा के आरोप पर आलोक नाथ की 'बहू' अशिता धवन ने खड़े किए सवाल


आलोक नाथ ने मांग की है कि पुलिस को उन सब सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच का आदेश दिया जाए, जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं और उन्हें बदनाम किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि उनकी लीगल टीम कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही है. तमाम आरोपों में फंसने के बाद आलोक नाथ की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि 1-2 दिन में वे या उनके वकील इस पूरे मामले पर बयान दे सकते हैं.


महिला का आरोप, फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के सेट पर आलोकनाथ मेरे सामने उतारने लगे थे कपड़े


आपको बता दें कि आलोकनाथ पर विनता नंदा द्वारा रेप और संध्या मृदुल द्वारा यौन शोषण की कोशिश का इल्जाम लगाये जाने के बाद अब जानी-मानी अभिनेत्री और आलोकनाथ की को-स्टार रहीं हिमानी शिवपुरी ने भी आलोक नाथ पर कई संगीन इल्जाम लगा दिये हैं.


अब आलोकनाथ पर सामने आईं हिमानी शिवपुरी, कहा- शराब के नशे में मेरे कमरे में घुस गये थे...


इन आरोपों के बारे में बात करते हुए आलोक नाथ ने मीडिया से कहा है कि "आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता. मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं. इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपने विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बाते सामने आ जाएंगी. फिलहाल मैं इस बात को पचाने की कोशिश में लगा हूं. बाद में इस पर कमेंट करूंगा."