उन्होंने कहा, "मेरे लिए फिलहाल कोई टिप्पणी करना सही नहीं है. लेकिन हां, हमें (आलोक और उनके वकीलों की टीम) अग्रिम जमानत मिल गई है, और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं. जब भी मैं बोलने की स्थिति में होउंगा, मैं ईमानदारी से आपसे बात करूंगा."
विनता नंदा के आरोप के बाद आलोक नाथ के खिलाफ रेप मामले में FIR दर्ज
आलोक ने हालांकि, अपनी पत्नी आशु का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "वह मेरे लिए शक्ति स्तंभ रही हैं. मैं ईश्वर का आभारी हूं कि मेरी इस पूरी यात्रा में वह मेरी सहयात्री रहीं. वह हमेशा मेरे साथ रही हैं. और मेरी सच्चाई उनकी सच्चाई है, और यह ईश्वर की सच्चाई है. इसलिए, मैं इसके लिए भगवान का आभारी हूं."
आलोक ने कहा कि उनका अगला कानूनी कदम अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा. आलोकनाथ ने कहा, "मैं अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं. लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं. यह लड़ाई अपने उचित निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी, और सच्चाई, जो कुछ भी है, वह सामने आ जाएगी."
#MeToo : आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सेट पर हुई थी रेप की कोशिश
क्या है आरोप ?
विनता नंदा ने #MeToo अभियान के तहत अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना को फेसबुक पर शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि आलोकनाथ ने घर पर एक पार्टी में मुझे इन्वाइट किया गया था. उसकी पत्नी शहर से बाहर थी. इसी दौरान उनकी ड्रिंक में कुछ मिक्स किया गया. रात करीब दो बजे मैं वहां से निकल गई.
उन्होंने कहा कि इसी दौरान रास्ते में उन्हें आलोकनाथ मिले और वो उन्हें उनके घर ले गए जहां नशे की हालत में उनके साथ बलात्कार किया गया. विनता नंदा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे इतना याद है कि मेरे मुंह में शराब डाली जा रही थी और लगाातर मेरे साथ जबरदस्ती हो रही थी. अगले दिन दोपहर में जब मैं उठी तो मुझे बहुत दर्द था. मेरे साथ सिर्फ रेप नहीं हुआ था बल्कि मुझे मेरे घर में ले जाकर बहुत ही भयावह हरकतें गई थीं. मैं अपने बेड से उठ भी नहीं पा रही थी.