स्वाति मालीवाल ने आलोक नाथ पर साधा निशाना, कहा- उनका ‘लापरवाह’ रवैया पुरुषों की मानसिकता को दिखाता है
मालीवाल ने कहा, ‘‘ ऐसे गंभीर आरोपों के जवाब में आलोक नाथ का लापरवाह रवैया पुरूषों की मानसिकता को दिखाता है जो यह मानती है कि वे आसानी से बच निकलेंगे.’’
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता आलोक नाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उनका ‘लापरवाह’ रवैया उस पुरुषवादी मानसिकता को दर्शाता है जो यह मानता है कि वे आसानी से बच निकलेंगे.
मालीवाल ने मीडिया में आई उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिनमें नाथ ने कहा,‘‘ न मैं इससे इनकार कर रहा हूं और न मैं यह स्वीकार कर रहा हूं. यह (बलात्कार) हुआ होगा, लेकिन किसी और ने यह किया होगा. मैं इस बारे में अधिक बात नहीं करना चाहता हूं. जहां तक मामले का संबंध है अगर यह सामने आया है, तो इसे खींचा जाएगा.’’
उन्होंने कथित रूप से कहा, ‘‘ हमें सिर्फ महिलाओं का पक्ष सुनना है क्योंकि उन्हें कमजोर माना जाता है.’’ वह लेखिका-निर्माता विनता नंदा द्वारा 19 साल पहले उनका बलात्कार करने के आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
मालीवाल ने कहा, ‘‘ ऐसे गंभीर आरोपों के जवाब में आलोक नाथ का लापरवाह रवैया पुरूषों की मानसिकता को दिखाता है जो यह मानती है कि वे आसानी से बच निकलेंगे.’’
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि शिकायतकर्ता को इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए. मीट टू अभियान का समर्थन करते हुए मालीवाल ने कहा, ‘‘ आखिरकार महिलाएं अपने आरोपियों पर प्रहार कर रही हैं और यह बहुत स्वागत योग्य कदम है.’’
यहां देखें- आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला निर्देशक की डरावनी आपबीती!
ये भी पढ़ें:
यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर के बचाव में उतरे BJP सांसद उदित राज, तनुश्री पर साधा निशाना
'पहुना' ने जर्मनी फिल्मोत्सव में 2 पुरस्कार जीते, प्रियंका बोलीं- फिल्म पर शुरू से ही था भरोसा
कौन हैं MeToo मूवमेंट से सुर्खियों में आए आलोकनाथ?
कंगना के रिएक्शन पर बोलीं सोनम कपूर, मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश
वकीलों की बताई राह पर चल रहे हैं नाना पाटेकर, कहा- मीडिया से बात करने किया है मना
'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगी
#MeeToo: 'संस्कारी एक्टर' पर रेप का आरोप, 19 साल बाद सामने आईं विनता नंदा और सुनाई दर्दनाक कहानी