Altaf Raja Viral Video: 90's के दशक में अल्ताफ राजा के गानों ने धूम मचा रखी थी. उनका सबसे बड़ा हिट गाना 'तुम तो ठहरे परदेसी' था जिसे खूब पसंद किया गया. हर पार्टी, शादी और रेडियो पर इस गाने को सुनते ही लोग झूम उठते थे. हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जब अल्ताफ राजा ने ये गाया तो एक महिला झूम उठी और सिंगर पर पैसों की बारिश ही कर दी.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्ताफ राजा लाइफ परफॉर्मेंस दे रहे हैं. उस दौरान उन्होंने 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाते नजर आ रहे हैं और महिला को भी आप देख सकते हैं.
'तुम तो ठहरे परदेसी' पर झूमी महिला
सिंगर अल्ताफ राजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अल्ताफ राजा लाइव एट Pattaua, थाईलैंड. थैंक्स' इस वीडियो में आप वही चीज देख सकेंगे जिसका जिक्र हम इस खबर में कर रहे हैं.
अल्ताफ राजा 'तुम तो ठहरे परदेसी' गा रहे हैं और महिला पैसे लुटा रही है. वहीं जनता भी इस गाने पर झूमती नजर रही है. अब ऐसा माना जा रहा है कि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अल्ताफ राजा के फैंस हैं. उनके गाए हिट गानों का जलवा आज भी बरकरार है और इसका सबूत आप इस वीडियो में देख सकते हैं. लाइव परफॉर्मेंस के जरिए अल्ताफ राजा कमाई कर रहे हैं और उनके फैंस उन्हें सुनना आज भी पसंद करते हैं.
90's के दशक में अल्ताफ राजा ने हिंदी फिल्मों से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इन्होंने बैक टू बैक कई सुपहिट गाने फिल्मों को दिए और साथ ही इनके म्यूजिक एल्बम भी काफी हिट हुए. अल्ताफ राजा ने कुछ फिल्मों में गाना गाते हुए एक्टिंग भी की और बाद में उन्होंने फैसला लिया कि वो सिर्फ गाना गाएंगे.
साल 2010 में फिल्म टुनपुर का हीरो में उन्होंने गाना गाया था और उसके बाद से अब तक उन्होंने किसी फिल्म में गाना नहीं गाया. हालांकि बताया जाता है कि अल्ताफ राजा स्टेज शोज भी बहुत कम करते हैं, जब उन्हें लोग सिफारिश करके बुलाते हैं तभी वो लाइव परफॉर्मेंस करते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर लेकिन टीवी पर खूब चलती है सनी देओल की ये फिल्म, ओटीटी पर आज ही निपटा सकते हैं