Umran Malik With Aly Goni: स्पीड सेंसेशन उमरान मलिक के साथ अली गोनी ने शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- किलर मुंडे...
Umran Malik Aly Goni Pics: मशहूर टीवी एक्टर अली गोनी ने उमरान मलिक के साथ फोटो शेयर कर महफिल लूट ली है.
Aly Goni Shares Pic With Umran Malik: छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार अली गोनी (Aly Goni) आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. कभी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ रिलेश्नशिप को लेकर तो कभी अपने वर्क फ्रंट की वजह से. लेकिन फिलहाल अली गोनी का नाम भारतीय क्रिकेटर टीम के पेसर उमरान मलिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में अली गोनी ने कश्मीर एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) के साथ एक फोटो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है.
अली गोनी ने उमरान मलिक के साथ शेयर की फोटो
इस साल के आईपीएल 15 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कमाल के प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक को टीम इंडिया में मौका मिला है. इसके बाद उमरान का नाम नई बुलंदियों तक आ पहुंचा है. ऐसे में गौर करें अली गोनी और उमरान मलिक की फोटो की तरफ तो हाल ही में अली गोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उमरान के साथ लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अली गोनी और उमरान मलिक काफी हैंडसम लग रहे हैं. सनग्लासेज और डैपर लुक में ये दोनों स्टार्स कमाल के दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में अली गोनी ने लिखा है कि कुछ अनकही कहानी गुर्जर नागर की.
View this post on Instagram
फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
टीवी स्टार अली गोनी (Aly Goni) की ओर से साझा की गई उमरान मलिक इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी हैं. जिसके आधार पर एक यूजर ने लिखा है कि आप दोनों किलर मुंडे लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने उमरान मलिक (Umran Malik) को क्रिकेटर नहीं बल्कि फिल्म एक्टर बताया है. इस तरह से तमाम लोग इन दोनों ही टैलेंटेट पर्सनैलिटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है.
Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग