अमाल मलिक ने पेरेंट्स से तोड़ा रिश्ता, भाई अरमान संग कैसा है बॉन्ड? नेटवर्थ से लेकर बॉन्ड तक जानें सबकुछ
Amaal and Armaan Malik Net Worth: अमाल मलिक ने अपने परिवार से रिश्ते तोड़ दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

Amaal and Armaan Malik Net Worth: म्यूजिशियन अमाल मलिक ने अपनी फैमिली से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की है. इस खबर को जानने के बाद से फैंस अपसेट हैं. अमाल ने बताया कि वो अपने फैमिली के बिहेवियर की वजह से क्लिनिकल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं.
वो अब पेरेंट्स संग सिर्फ प्रोफेशनल इंटरेक्शन रखेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो अपने भाई अरमान मलिक के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अमाल ने नए पोस्ट में कहा- 'मेरे और मेरे भाई अरमान के बीच में कुछ भी चेंज नहीं होगा. मैं और अरमान एक हैं और हमारे बीच कोई नहीं आ सकता.'
वहीं अमाल मलिक की पोस्ट के बाद उनकी मां ज्योति मलिक ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि मीडिया को इसमें इंवॉल्व होने की जरुरत नहीं है. अमाल ने जो भी डाला है वो अपनी मर्जी से डाला है. मुझे माफ करे, थैंक्यू.'
अमाल ने शेयर की थी भाई के लिए पोस्ट
बता दें कि अरमान और अमाल के बीच में बहुत अच्छा बॉन्ड है. अमाल मलिक अरमान के बड़े भाई हैं. अमाल को अरमान की शादी में भी देखा गया था. उन्होंने अरमान की शादी की फोटोज पोस्ट करते हुए उनके लिए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था.
अमाल ने भाई अरमान के लिए कई गाने भी कंपोज किए हैं. अरमान ने तुमको तो आना ही था, जय हो, नैना, मैं हूं हीरो तेरा, ओ खुदा, ख्वाहिशें, तुम्हें अपना बनाने का जुनून, सब तेरा, बोल दो ना जरा, इशारा, चले आना जैसे गाने गाए हैं.
अरमान मलिक की नेटवर्थ की बात करें तो ये कोईमोई की खबर के मुताबिक, 37.5 करोड़ है. वो 40 लाख रुपये एक कॉन्सर्ट का चार्ज करते हैं. वहीं अमाल मलिक की नेटवर्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
