12 साल बड़े डायरेक्टर संग इस एक्ट्रेस ने रचाई थी पहली शादी, फिर हुआ तलाक, अब दूसरी शादी करके जी रही हैं ऐसी जिंदगी
Amala Paul Birthday: साउथ की ये एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही है. अमाला मां बन चुकी हैं और उन्होंने अपने बच्चे का हाल ही में फेस रिवील किया है.
![12 साल बड़े डायरेक्टर संग इस एक्ट्रेस ने रचाई थी पहली शादी, फिर हुआ तलाक, अब दूसरी शादी करके जी रही हैं ऐसी जिंदगी amala paul birthday special married 12 year older director but got divorced married second time 12 साल बड़े डायरेक्टर संग इस एक्ट्रेस ने रचाई थी पहली शादी, फिर हुआ तलाक, अब दूसरी शादी करके जी रही हैं ऐसी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/8ca03dd0863bf72bef6efe7880bbf9da1729844860670355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amala Paul Birthday: साउथ इंडस्ट्री का अमाला पॉल बड़ा नाम हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. अमाला ने अपनी एक्टिंग से इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि वो अब किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं. साउथ के साथ अमाला अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म भोला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अमाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. वो तब ज्यादा चर्चा में रही थीं जब उन्होंने 12 साल बड़े डायरेक्टर से शादी की थी. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था.
अमाला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म नीलाथमारा से की थी. इस फिल्म में अमाला की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने डायरेक्टर के कहने पर अपना नाम बदलकर अनाखा भी रख लिया था. मगर जब उनकी फिल्म सिंधु सामवेली फ्लॉप हुई तो उन्होंने अपना नाम फिर से वो ही रख लिया था.
View this post on Instagram
12 साल बड़े डायरेक्टर से रचाई शादी
फिल्म देइवा थिरुमगल की शूटिंग के दौरान अमाला का डायरेक्टर एएल विजय से अफेयर शुरू हो गया था. दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी. शुरुआत में तो दोनों डेटिंग की खबरों से इनकार करते थे मगर बाद में 2014 में शादी कर ली थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और ये कपल 2017 में अलग हो गया था.
इस शख्स से की दूसरी शादी
विजय से तलाक के बाद अमाला अपनी जिंदगी में आगे बढ़ीं. उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार की दस्तक हुई. उन्होंने टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशन के जगत देसाई से दूसरी शादी की. दोनों नवंबर 2023 में शादी के बंधन में बंधे. अब ये कपल एक बच्चे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. अमाला पति और बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)