Amar Akbar Anthony Box Office: 70's में बैक टू बैक कई फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर छा गईं. उस समय अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की एक फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल किया ही साथ में लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी लोग इस फिल्म का नाम लेते हैं. शायद ही आपको पता हो कि इस फिल्म की कहानी का आइडिया मेकर्स को कैसे आया था?


हम बात फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' की कर रहे हैं जो मनमोहन देसाई की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है. फिल्म की कहानी का आइडिया कैसे आया, इसने कितनी कमाई की थी, इसके बारे में फिल्म प्रेमियों को जरूर जानना चाहिए.




कहां से आया था 'अमर अकबर एंथोनी' का आइडिया?


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार मनमोहन देसाई ने बताया था कि फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' उनकी कोई ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं थी. उन्होंने कहा था कि एक दिन वो अपने गार्डन में बैठकर न्यूजपेपर पढ़ रहे थे और एक खबर ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया.


विदेश की कोई खबर थी जिसमें एक शराबी गरीबी से लाचार तीन बच्चों को पार्क में छोड़कर चला जाता है और फिर वो बच्चों के बड़े होने पर मिला तो सिर्फ एक बच्चे ने उन्हें पहचाना. सिर्फ इतनी स्टोरी से मनमोहन देसाई ने अपनी राइटर टीम को बुलाया और इतनी कहानी में पूरी फिल्म लिखने की बात कही. कुछ समय बाद फिल्म की कहानी बनकर तैयार हुई जिसका नाम 'अमर अकबर एंथोनी' था.


'अमर अकबर एंथोनी' के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और कास्ट


साल 1977 में आई फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' एक हिंदी मसाला फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी का आइडिया मनमोहन देसाई ने दिया था जिसे कादर खान और उनकी टीम ने पूरी तरह से मसालेदार फिल्म में बदल दिया था. फिल्म का निर्देशन और निर्माण मनमोहन देसाई ने ही किया था. फिल्म में पिता प्राण बनते हैं, मां का रोल निरूपा राय करती हैं.


वहीं उन तीन बच्चों को हिंदू पुलिस ऑफिसर, मुस्लिम दर्जी और पादरी ले जाकर परवरिश करते हैं. उन तीन मेन कैरेक्टर्स में विनोद खन्ना ने अमर, ऋषि कपूर ने अकबर और अमिताभ बच्चन ने एंथोनी का रोल किया था. ये तीनों उन दिनों बड़े स्टार बन चुके थे और इनकी तीन हीरोइन शबाना आजमी, नीतू सिंह, परवीन बाबी बनी थीं.




'अमर अकबर एंथोनी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


27 जनवरी 1977 को रिलीज हुई फिल्म अमर अकबर एंथोनी  बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की थी और विदेशों में भी इसकी बंपर कमाई हुई थी. Sacnilk के मुताबिक, 1 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15.50 करोड़ का कलेक्शन कर इस फिल्म के मेकर्स को मालामाल बना दिया था.


यह भी पढ़ें: कम उम्र में हुई जबरदस्ती शादी, घरेलू हिंसा का हुईं शिकार, घर से भागकर बनी थीं पॉपुलर एक्ट्रेस, फिर हुआ दर्दनाक अंत, जानें कौन थीं वो