एक्सप्लोरर
Advertisement
'बाला' को कहा जा रहा था कॉपी, निर्देशक अमर कौशिक बोले- मुझे हुआ था बहुत दुख
निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि जब लोगों ने उनकी फिल्म “बाला’’ को हाल ही में आई फिल्म “उजड़ा चमन” की नकल कहा तो उन्हें बहुत बुरा लगा था. उन्होंने कहा कि लेकिन हमने ध्यान रखा कि हमारी फिल्म पर इस विवाद का कोई प्रभाव न पड़े.
निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि जब लोगों ने उनकी फिल्म “बाला’’ को हाल ही में आई फिल्म “उजड़ा चमन” की नकल कहा तो उन्हें बहुत बुरा लगा था. उन्होंने कहा कि लेकिन हमने ध्यान रखा कि हमारी फिल्म पर इस विवाद का कोई प्रभाव न पड़े.
दिनेश विजान द्वारा निर्मित “बाला” में आयुष्मान खुराना गंजेपन से जूझ रहे एक युवा का किरदार निभा रहे हैं. “सोनू के टीटू की स्वीटी” से मशहूर अभिनेता सनी सिंह फिल्म “उजड़ा चमन”में ऐसी ही भूमिका में हैं और यह फिल्म 2017 में आयी कन्नड़ फिल्म “ओन्दू मोटेया काथे” की री-मेक है.
अमर कौशिक ने कहा, “ शूटिंग शुरु करने से पहले कुमार जी दिनेश से मिले और उन्होंने बताया कि उनके पास किसी दक्षिणी फिल्म के अधिकार हैं. मैंने फिल्म देखी और उन्हें बताया कि हमारी फिल्में पूरी तरह अलग हैं. हमारी फिल्मों के सिर्फ किरदार एक जैसे हैं. लेकिन फिल्म का ट्रेलर आने के बाद यह बातें और बढ़ गयीं.” उन्होंने कहा, “हमने फिल्म पर महीनों मेहनत की थी. हमारी कहानी अलग थी. जब लोगों ने कहा कि हमने नकल की है तो मुझे बहुत बुरा लगा था.” सात नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म “बाला” में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने भी अभिनय किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion