बहन प्रियंका को नहीं परिणीति चोपड़ा इस एक्ट्रेस को मानती हैं अपना इंस्पिरेशन, 'Amar Singh Chamkila' की 'अमरजोत' का खुलासा
Amar Singh Chamkila: फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए परिणीति चोपड़ा ने 16 किलो वजन बढ़ाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, 'वह विद्या बालन से बहुत इंस्पायर हैं.'
![बहन प्रियंका को नहीं परिणीति चोपड़ा इस एक्ट्रेस को मानती हैं अपना इंस्पिरेशन, 'Amar Singh Chamkila' की 'अमरजोत' का खुलासा Amar Singh Chamkila actress Parineeti Chopra inspired by Vidya Balan not priyanka chopra बहन प्रियंका को नहीं परिणीति चोपड़ा इस एक्ट्रेस को मानती हैं अपना इंस्पिरेशन, 'Amar Singh Chamkila' की 'अमरजोत' का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/7c668bc9094f6d552d4f85e2486b44e41713457612863618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस सिंगर अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर के रोल में नजर आ रही हैं. इम्तियाज अली निर्देशित ये फिल्म गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की लाइफ पर बेस्ड है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मेल लीड रोल में हैं.
इस एक्ट्रेस को परिणीति चोपड़ा मानती हैं अपना इंस्पिरेशन
फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए परिणीति चोपड़ा ने 16 किलो वजन बढ़ाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, 'वह विद्या बालन से बहुत इंस्पायर हैं, क्योंकि उन्होंने भी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के लिए अपना वजन बढ़ाया था. परिणीति ने ये भी कहा, 'हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाते हैं और वापस अपनी शेप में आ जाते हैं. मैं भी उस तरह की ही एक्ट्रेस हूं. मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे नई भूमिका में पसंद करेंगे.'
View this post on Instagram
उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें ये कहते हुए इस फिल्म को ना करने की सलाह दी कि इतना वजन बढ़ने से उनका करियर खत्म हो सकता है. लेकिन एक्ट्रेस ने नई चुनौती के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. बता दें कि परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म में अपने लुक को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. परिणीति को देखकर कई लोगों ने तो मान लिया था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.'
परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया 16 किलो वजन
फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए परिणीति चोपड़ा ने बताया कि, 'इम्तियाज सर ने मुझसे कहा कि आपको सेट पर लाइव गाना होगा. इस फिल्म के लिए आपको 20 किलो वजन बढ़ाना होगा. हालांकि इस फिल्म के लिए मैं सिर्फ 16 किलो वजन बढ़ाने में कामयाब रही. आपको एक तरह से सबसे खराब दिखना होगा.'
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की 'चमकीला' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इम्तियाज अली की बयोपिक फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इन दोनों स्टार्स के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है.
अमर सिंह चमकीला की कर दी गई थी हत्या
बता दें कि 80 के दशक में पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का अमर सिंह चमकीला का बहुत बड़ा नाम था. उनके गानों ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था. साथ ही चमकीला ने अपने गानों के जरिए खूब नाम और शोहरत कमाई. लेकिन 27 साल की उम्र में गोली से मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: 'मेरा पूरा दिल...', इस अंदाज में पति केएल राहुल को आथिया शेट्टी ने किया बर्थडे विश, फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)