Diljit Dosanjh Land Chopper At Car Parking: अमर सिंह चमकीला स्टार दिलजीत दोसांझ अपने नित नए रिकॉर्ड्स के लिए जाने जाते हैं. पिछले महीने भी अभिनेता/गायक ने इतिहास रचते हुए कोचेला में परफॉर्मेंस दी. इस दौरान वह मशहूर म्यूजिक फेस्टिवल में मंच की शोभा बढ़ाने वाले पहले सिंगर बन गए. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली सिंह ने कोचेला में उनकी परफॉर्मेंस और भारतीय समुदाय में उसके इफेक्ट के बारे में बात की है. 


दिलजीत की हर परफॉर्मेंस है दमदार
यूट्यूब चैनल चाय विद दी पर बातचीत के दौरान सोनाली ने कहा, ‘उस वक्त सिर्फ दिलजीत कोचेला में नहीं थे. और ऐसा भी नहीं था कि दिलजीत वहां परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय सिंगर थे. उस वक्त तो ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी कम्युनिटी ही कोचेला पहुंच गई हो. वह हमारे लिए गर्व का पल था. जब-जब वह मंच पर जाते हैं तो मैं रोने लग जाती हूं और ऐसा उनकी हर परफॉर्मेंस के दौरान होता है. जब भी वह मंच पर होते हैं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं’.






तनाव से निपटने में माहिर हैं दिलजीत
सोनाली ने आगे बताया कि एक कलाकार की जिंदगी तमाम तरह की अनिश्चितताओं से भरी होती है और कभी-कभी परिस्थितयां उनको चुनौती में डाल देती हैं. बातचीत के वक्त यह भी चर्चा की गई कि सोनाली और दिलजीत तनाव से निपटने में कैसे माहिर हो गए हैं. इस दौरान सोनाली ने एक घटना का जिक्र किया जब दिलजीत को शो में देरी से बचने के लिए कार पार्किंग में हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा. 


हमने टेंशन से बनाई दूरी
सोनाली ने बताया, ‘हमारा शो जालंधर में था और समय बर्बाद न करने के लिए हमने अमृतसर से एक हेलीकॉप्टर बुक किया था. लेकिन हेलीकॉप्टर एक घंटे देरी से पहुंचा. उस वक्त इतनी देर हो गई थी कि अगर हम अपनी जर्नी कार से भी शुरू करते तो समय पर नहीं पहुंच पाते. तब आप उस स्थिति में क्या करते, जब आपको पता हो कि हजारों लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. उस वक्त हम बहुत परेशान थे और टेंशन में भी थे’. हालांकि अब हमने टेंशन से दूरी बना ली है.


कार पार्किंग में हेलीकॉप्टर
बातचीत आगे बढ़ाते हुए सोनाली ने बताया, ‘इसके बाद हेलीकॉप्टर आ गया और हेलीकॉप्टर को किसी दूसरी जगह उतरना था. लेकिन हमें पहले से ही बहुत देर हो गई थी, ऐसे में पायलट ने हेलीकॉप्टर को मंच के ठीक पीछे कार पार्किंग में उतारा. उस वक्त सब सोच रहे थे कि दिलजीत चॉपर से उतरकर एंट्री कर रहे थे, लेकिन हमने ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया था पर यह काम कर गया’. 






वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें इन दिनों दिलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेता कनाडा के वेंकूवर स्थित बीसी प्लेस स्टेडियम में हुए शो को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इस दौरान यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे और दिलजीत के शो के सारे टिकट बिक गए. शो में उनको देखने 54,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे, इस तरह सिंगर ने विदेश में भी पूरा पंजाबी शो बेचकर इतिहास रच दिया. 


यह भी पढ़ें: सोनाक्षी-मनीषा नहीं ‘हीरामंडी’ के लिए पाकिस्तानी सितारे थे भंसाली की पहली च्वॉइस, लिस्ट में ये टॉप एक्ट्रेस भी थीं शामिल