वैलेंटाइन डे पर इस एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, दर्द बयां कर कहा- 'ये बिल्कुल भी आसान नहीं है'
Amayra Dastur Break-Up: जहां आज कपल्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वहीं एक एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद एक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है.

Amayra Dastur Break-Up: आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है और बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने अंदाज में अपने पार्टनर संग प्यार के इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. जहां कुछ कपल्स का शादी के बाद पहला वैलेंटाइन है तो वहीं एक एक्ट्रेस के लिए इस बार का वैलेंटाइन डे काफी दर्दनाक साबित हुआ है. दरअसल एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का ब्रेकअप हो गया है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए दी है.
अमायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सैड पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे बाथरोब पहने और हाथों में चाय का कप लिए दिख रही हैं. इस फोटो में वे काफी उदास लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने लिखा- 'लाइफ अपडेट, चीजें बिल्कुल आसान नहीं रहीं, ब्रेकअप बिल्कुल आसान नहीं है.'
View this post on Instagram
फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट
अमायरा दस्तूर के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके ब्रेकअप पर रिएक्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'वो बदकिस्मत शख्स कौन है जिसने वैलेंटाइन से पहले इस खूबसूरती की देवी से ब्रेकअप कर लिया, आप मजबूत रहो....आपके पास पहले से बहुत प्यार है.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'आसान किसके लिए है भला, खुश रहो और प्यार बांटती रहो.'
एक शख्स ने कमेंट किया- 'जो आपसे ब्रेकअप करने की हिम्मत करेगा, वह सबसे बदकिस्मत इंसान होगा. आपको ढेर सारी पावर और प्यार मिले, चमकती रहो देवी.' इसके अलावा एक फैन ने सलाह देते हुए लिखा- 'जिंदगी इससे कहीं ज्यादा है, इस चकाचौंध की दुनिया से बाहर निकलें और जिंदगी की सच्चाई को समझें.'
इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं अमायरा
बता दें कि अमायरा दस्तूर कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2021 में आई फिल्म 'कोई जाने ना' में भी काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'क्या लोगे तुम' में भी दिखाई दी थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
