Amazon Prime-Sajid Nadiadwala Deal: एक ओर साल 2021 खत्म होने का जा रहा है, वहीं इस बीच बॉलीवुड के पिटारे में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. हालांकि लगभग हर फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं खबर मिल रही है कि साजिद नाडियाडवाला ने अपने 5 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए एक डील साइन की है.


अमेजन प्राइम से हुई 250 करोड़ की डील


रिपोर्ट के अनुसार NGE फिल्म्स ने पांच फिल्मों के लिए प्राइम वीडियो के साथ 250 करोड़ रुपये की डील साइन की है. जिसमें अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सलमान खान की किक 2, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 और उसके अलावा 2 और फिल्में शामिल हैं.


सलमान की किक 2 भी OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


एक सूत्र के अनुसार बताया गया है कि लॉकडाउन में साजिद नाडियाडवाला कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मल्टी फिल्म डील के लिए बातचीत कर रहे थे. फिलहाल उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो के रूप में अपना पार्टनर मिल गया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग पांच फिल्मों बच्चन पांडे, हीरोपंती 2, कभी ईद कभी दिवाली, सत्यनारायण की कथा और किक 2 के लिए 250 करोड़ रुपये की मेगा डील की है.


सूत्रों का कहना है कि अभिनेता सलमान के साथ फिल्म 'किक 2' बनाने के लिए साजिद काफी उत्सुक हैं और अब कुछ समय से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्हें यकीन है कि फिल्म बनेगी इसलिए इसे कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया. बताया जा रहा है कि वह किक 2 के लिए सबसे ज्यादा राशी ले रहे हैं. 


इसे भी पढ़ेंः
COP26 World Leaders' Summit: पीएम मोदी ग्लासगो में सीओपी26 में हिस्‍सा लेने पहुंचे, जलवायु परिवर्तन पर देंगे मंत्र


Punjab News: एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने दिया इस्तीफा, इस मामले में सिद्धू ने उठाए थे सवाल