Amazon Prime New Price: कोरोना काल में जहां एक तरफ सिनेमा बंद हो गए थे. वहीं लोगों में ओटीटी (OTT) को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा था. इसके चलते आज भी दर्शक सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी के जरिए घर पर बैठे ही नई फिल्मों और वेब सीरीज का मजा लेना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में इन दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. बता दें कि अमेजन (Amazon Prime) ने भारत में अपने प्राइम का मेंबरशिप फीस 50 प्रतिशत बढ़ाकर 1499 रुपये प्रति वर्ष करने की घोषणा की है. अभी तक इसकी 999 रुपये प्रति वर्ष थी. खबर ये भी है कि, कंपनी बहुत जल्द प्रति माह और तीन महीने वाले मेंबरशिप की फीस में भी बढ़ोतरी करने वाली है.
घोषणा के मुताबिक ये है नई कीमत
बता दें कि नेटफ्लिक्स, ऐप्पल, फ्लिपकार्ट, और ई-कॉमर्स साइट्स के मुकाबले में अमेजन प्रति वर्ष 999 रुपये में सबसे सस्ती मेंबरशिप दे रही थी. नए घोषणा के अनुसार वार्षिक मेंबरशिप फीस 999 से बढ़ाकर 1499 रुपये किया जाएगा. इसके साथ ही तीन महीने वाली मेंबरशिप 329 से बढ़ाकर 459 रुपये होने वाली है. और 129 रुपये महीने वाली मेंबरशिप अब 179 रुपये होने वाली है. फिलहाल कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि ये बदलाव किस तारीख से किया जाएगा.
देश में प्राइम मेंबरशिप की मांग बढ़ी है
अमेजन का कहना है कि इस वक्त जो भी प्राइम मेंबर है वो मौजूदा कीमत पर अपनी मेंबरशिप तारीख की घोषणा तक जारी रख सकते हैं. हालांकि कीमत में बदलाव के बाद यूजर्स को नई कीमत पर मेंबरशिप लेनी होगी. प्राइम यूथ ऑफर कीमत में बदलाव के बाद भी लागू होगा. अमेजन ने बढ़ोतरी की वजह को अभी स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि देश में प्राइम मेंबरशिप की बहुत ज्यादा मांग के चलते ये फैसला लिया गया है. अमेजन कीमतों में बढ़ोतरी के साथ अपनी सेवा में सुधार करने पर भी विचार कर सकता है.
ये भी पढ़ें-