नई दिल्ली: केरल के तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को लोग अभी तक एक राजनेता, डिप्लोमैट, लेखक और अंग्रेज़ी भाषा के जानकार के तौर पर जानते थे. लेकिन अब इस दिग्गज कांग्रेस नेता ने स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में भी डेब्यू कर लिया है. शशि थरूर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई सीरीज़ 'One Mic Stand'में स्टैंडअप कॉमेडी करते नज़र आए हैं.
लगभग आठ मिनट के अपने स्टैंडअप के दौरान शशि थरूर ने दर्शकों को काफी हंसाया. मेकर्स के मुताबिक इस स्टैंडअप की तैयारी के लिए थरूर को महज़ 24 घंटे का वक्त मिला था. हालांकि, 24 घंटे की तैयारी और पहले स्टैंडअप को नज़र में रखें तो या काफी अच्छी कोशिश कही जा सकती है.
अपनी गंभीर किस्म की चर्चाओं और अंग्रेज़ों के सामने ही उन्हें खरी खोटी सुनाने के लिए हिंदुस्तानियों के दिलों में खास जगह बनाने वाले शशि थरूर ने अपने स्टैंडअप के दौरान कई तरह के जोक्स क्रैक किए. दर्शकों को हंसाने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी तक का मज़ाक उड़ाया. हालांकि, उन्होंने अपनी अंग्रेज़ी के ज्ञान को लेकर होने वाली खास चर्चाओं को भी अपने स्टैंडअप में शामिल किया.
शशि थरूर का स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर ये पहला एक्सपीरियंस था. इसलिए शो के एंकर सपन वर्मा थोड़ा चिंतित थे. हालांकि, तैयारी के लिए कम वक्त मिलने के बावजूद थरूर ये कहते नज़र आए कि इसे करने में मज़ा आएगा. शो के पांचवें एपिसोड में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा और शशि थरूर साथ नज़र आए हैं. कुनाल ने शो में करीब साढ़े छह मिनट का स्टैंडअप किया. उनके बाद शशि थरूर स्टेज पर आए.
एंकर सपन से बातचीत के दौरान कुनाल, शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी का मज़ाक उड़ाते नज़र आए. जब एंकर ने कहा कि वो (शशि थरूर) आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे हैं, तो कुनाल ने कहा कि वो लोग साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी आत्मविश्वास से भरे थे. थरूर जब अपने स्टैंडअप के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे तो भी कुनाल उनकी हौंसलाअफज़ाई करते नज़र आए.
शशि थरूर ने क्योंकि 24 घंटे में ही सारी तैयारी की थी, इसलिए वो स्टेज पर कुछ नोट्स बनाकर ले गए थे. उन्होंने अपने स्टैंडअप की शुरुआत राजनेताओं का मज़ाक उड़ा कर किया. इसके बाद उन्होंने अपनी अंग्रेज़ी की जानकारी का भी मज़ाक उड़ाया और वहां दर्शकों को डिक्शनरी थमा दी ताकि लोगों को उनकी भाषा समझ आ सके और वो हंस सकें.
गंभीर किस्म की शख्यित रखने के बावजूद शशि थरूर ने जिस तरह से चीज़ों, लोगों और घटनाओं का मज़ाक बनाकर लोगों को हंसाया वो काबिले तारीफ है. उन्होंन 'चौकीदार', 'पत्रकार', वाट्स अप पर आने वाले 'फेक न्यूज़', 'उपनिवेशवाद', 'ग्रेग चैपल', 'नोटबंदी', 'अपना टाइम आएगा' जैसे मुद्दों, नामों और घटनाओं का ज़िक्र इस तरह से अपने स्टैंडअप के दौरान किया कि दर्शकों का दिल जीत लिया.
(तस्वीर: Amazon Prime Video)
'One Mic Stand' शो में शशि थरूर के अलावा और भी कई बड़े चेहरे स्टैंडअप कॉमेडी करते नज़र आए हैं. इनमें अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, यूट्यूबर भुवन बाम और विशाल ददलानी जैसे बड़े चेहरे हैं शामिल हैं. कॉमेडियन ज़ाकिर खान, कुनाल कामरा, अंगद रानयाल, रोहन जोशी और आशीश शाक्या इन बड़े चेहरों के डेब्यू में मदद करते नज़र आएं हैं.
पहले सीज़न में इस शो के पांच एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं. इसे जय नायर, ध्रुव शेठ, विक्रम सिंह और रचिता आर्या ने प्रोड्यूस किया है. इसका डायरेक्शन क्रीति गोगिया ने किया है.