मुंबई: फिल्म जगत में 'कटप्पा ने बाहूबली को क्यों मारा?' के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि 'मिर्जापुर 2' में क्या-क्या देखने को मिल सकता है. दर्शक इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज इस का ट्रेलर होगा. प्रशंसकों को वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 का ट्रेलर देखने का बेसब्री से इंतजार है. वेब सीरीज मिर्जापुर-2 में लोग गुड्डू पंडित का फिर नया भौकाल देखना चाहते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो आज दोपहर 1 बजे वेब सीरीज का ट्रेलर जारी करने के लिए बिल्कुल तैयार है.
वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया, अली फजल को गुड्डू के रूप में, दिव्येंदु शर्मा को मुन्ना भैया के किरदार में और श्वेता त्रिपाठी को गोलू के रूप में दिखाया गया है. मिजार्पुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा बनाया गया है और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित किया गया है. उनके बैनर एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित हैं.
पंकज त्रिपाठी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, “नोट कर लें कल 1 बजे ट्रेलर का प्रबंध कर रहे हैं.”
बता दें कि वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' 23 अक्टूबर 2020 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पर आधारित एक वेब शो है. इस वेब सीरिज का हर एपिसोड रोमांच से भरा हुआ है. मिर्जापुर 2 शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन लॉकडाउन में पोस्ट प्रोडक्शन का काम रुका हुआ था. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का देहांत हो गया था, जिसके कारण वह अपनी डबिंग का काम नहीं कर पाए थे.
इसे भी पढ़ेंः
Bad Boy Billionaires Review: करदाताओं और गरीबों के पैसों पर अपनी जिंदगी रंगीन करने वालों की हकीकत
Mission Impossible 7 में टॉम क्रूज ने तेज रफ्तार ट्रेन के ऊपर की शूटिंग, Video हुआ वायरल