Ambani Family Event: सलमान खान अंबानी फैमिली के इवेंट में पहुंचे, नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता को गले लगाकर किया ग्रीट
Mukesh Ambani Family Event: जामनगर में अंबानी फैमिली ने इवेंट रखा. इस इवेंट में सलमान खान भी नजर आए. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हैं.
Ambani Family Event: सलमान खान ने अपना बर्थडे हाई सिक्योरिटी के बीच में जामनगर में सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली नजर आईं. सोशल मीडिया पर सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज चर्चा में हैं. अब सलमान ने जामनगर में हुए अंबानी फैमिली के इवेंट में भी शिरकत की. इस इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं.
श्लोका मेहता से मिले सलमान खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान इवेंट में पहुंचते हैं नीता-मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता को गले लगाकर ग्रीट करते हैं. इस वीडियो में सलमान खान को ब्लैक ट्राउजर पहने देखा जाता है. इसके साथ उन्होंने येलो कलर की शर्ट पेयर की. वहीं श्लोका मेहता ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था. श्लोका मेहता सलमान को ग्रीट करती हैं और सलमान का वेलकम करती हैं.
View this post on Instagram
मालूम हो कि सलमान खान अपना 59 बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद जामनगर के मॉल भी गए थे. इस दौरान राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी भी नजर आए थे. मॉल में सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर लॉन्च किया. सलमान खान को देखकर पब्लिक क्रेजी हो गई थी. सलमान ने भी फैंस से मुलाकात की.
स्टेज से सलमान ने कहा- 'आप लोग इतने लकी हो कि आप जामनगर में रहते हो. मैं यहां आता जाता रहता हूं लेकिन आप यहीं पर बसे हो. इतनी खूबसूरत जगह है ये. ये स्वर्ग की तरह है. स्वर्ग की तरह क्या स्वर्ग ही है. मुझे आप लोगों से जलन हो रही है.'
वर्क फ्रंट पर सलमान खान को फिल्म सिकंदर में देखा जाएगा. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.