Ambani Family Event: सलमान खान ने अपना बर्थडे हाई सिक्योरिटी के बीच में जामनगर में सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली नजर आईं. सोशल मीडिया पर सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज चर्चा में हैं. अब सलमान ने जामनगर में हुए अंबानी फैमिली के इवेंट में भी शिरकत की. इस इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं.


श्लोका मेहता से मिले सलमान खान


वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान इवेंट में पहुंचते हैं नीता-मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता को गले लगाकर ग्रीट करते हैं. इस वीडियो में सलमान खान को ब्लैक ट्राउजर पहने देखा जाता है. इसके साथ उन्होंने येलो कलर की शर्ट पेयर की. वहीं श्लोका मेहता ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था. श्लोका मेहता सलमान को ग्रीट करती हैं और सलमान का वेलकम करती हैं. 






मालूम हो कि सलमान खान अपना 59 बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद जामनगर के मॉल भी गए थे. इस दौरान राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी भी नजर आए थे. मॉल में सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर लॉन्च किया. सलमान खान को देखकर पब्लिक क्रेजी हो गई थी. सलमान ने भी फैंस से मुलाकात की.


स्टेज से सलमान ने कहा- 'आप लोग इतने लकी हो कि आप जामनगर में रहते हो. मैं यहां आता जाता रहता हूं लेकिन आप यहीं पर बसे हो. इतनी खूबसूरत जगह है ये. ये स्वर्ग की तरह है. स्वर्ग की तरह क्या स्वर्ग ही है. मुझे आप लोगों से जलन हो रही है.'


वर्क फ्रंट पर सलमान खान को फिल्म सिकंदर में देखा जाएगा. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 25: चौथे संडे फिर तेज हुई 'पुष्पा 2' की दहाड़, कर डाली छप्परफाड़ कमाई, कलेक्शन पहुंचा 11सौ 50 करोड़ के पार