Ambani School Annual Function: धीरूभाई अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन हर साल चर्चा में रहता है. इस स्कूल में बड़े-बड़े स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं. सेलिब्रिटीज इस एनुअल फंक्शन में शिरकत करते हैं. इस साल भी शाहरुख खान से लेकर बच्चन फैमिली तक सभी स्पॉट किए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.
बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर परफॉर्मेंस दी. बच्चों ने समंदर से लेकर पहाड़ों और नदी तक पर परफॉर्मेंस दी. उनकी एक परफॉर्मेंस वाराणसी को भी डेडिकेट थी. नमामि गंगे प्रोजेक्ट की चर्चा की और वाराणसी की फेमस गंगा आरती की झलक भी दिखाई.
बेटी संग दिखे शाहरुख खान
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे. बच्चों की परफॉर्मेंस अटेंड करते हुए शाहरुख खान नजर आए. शाहरुख खान को ब्लैक शर्टा और काले चश्में में देखा गया. वहीं गौरी खान ट्रेडिशन अटायर में गॉर्जियस दिखीं. सुहाना खान को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया.
करीना कपूर खान भी आईं नजर
एक्ट्रेस करीना कपूर भी पति सैफ अली खान के साथ इस इवेंट के लिए पहुंचीं. वो जहां बैठी थीं, उनके पीछे वाली सीट पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी बैठे हुए थे. करीना और शाहिद को एक फ्रेम में कैप्चर किया गया. करीना को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया. उन्होंने हूप्स ईयररिंग्स और न्यूड लिप्स से लुक कंप्लीट किया.
इस इवेंट में ईशा अंबानी, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा, फराह खान जैसे स्टार्स भी पहुंचे.
बच्चन फैमिली ने भी की शिरकत
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी इस इवेंट का हिस्सा बने. उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए. तीनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ऐश्वर्या राय को इस दौरान ब्लैक कलर के सूट में देखा गया.
ये भी पढ़ें- बिग बी की फिल्म से किया था डेब्यू, फिर टीवी पर जमाई धाक, तलाक के बाद बेटी संग लाइफ बीता रही ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस