Elon Musk के सीईओ बनते ही Amber Heard ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट, यूजर्स दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
Amber Heard Quits Twitter: एंबर हर्ड ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. क्या एक्ट्रेस के ट्विटर से एग्जिट करने की वजह एलन मस्क हैं जो एंबर हर्ड के एक्स बॉयफ्रेंड रहे हैं.
Amber Heard Deleated Her Twitter Account: एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए मालिक हैं. हाल ही में उन्होंने 44 अरब अमेरिकी डालर में इसे खरीद लिया है. ट्विटर के नए बॉस बनने की जहां एलन को हर कोई बधाई दे रहे है तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एंबर हर्ड (Amber Heard) लगता है इस बात से खुश नही हैं यही वजह है कि उन्होंने यहां से अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिलीट कर दिया है. याद दिला दें पिछले दिनों जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच चला मुकदमा पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गया था.
एंबर हर्ड ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट
एम्बर हर्ड के अकाउंट डिलीट करने को सबसे पहले यूट्यूबर मैथ्यू ल्यूइस ने नोटिस किया. मैथ्यू को लोग ‘दैट अम्ब्रेला गाय’ के नाम से भी जानते हैं. ‘दैट अम्ब्रेला गाय’ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एंबर के ट्विटर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर लिखा है ये अकाउंट एग्जिस्ट नहीं करता है. इस स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एंबर हर्ड ने अपना ट्विटर डिलीट कर दिया है.'
Amber Heard has deleted her Twitter. pic.twitter.com/yrFGpLirh9
— ThatUmbrellaGuy (@ThatUmbrella) November 1, 2022
क्या एलन मस्क की वजह से एंबर हर्ड ने छोड़ा ट्विटर
‘दैट अम्ब्रेला गाय’ के इस पोस्ट के बाद से यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'अच्छा हुआ वो अपना ख्याल रख रही हैं.' तो वहीं एक ने लिखा है, 'एक्स बॉयफ्रेंड एलन मस्क ने उसे डिलीट करने को कहा होगा.' एंबर ने सोशल मीडिया से अपना अकाउंट क्यों डिलीट किया है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनके फैंस इस बात से खासा निराश भी हैं.
बता दें, एंबर हर्ड (Amber Heard) के ट्विटर अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनका अकाउंट डिलीट हो गया है. दरअसल एंबर हर्ड मस्क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद भी इनके रिश्तों के बीच की कड़वाहट आज भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें: Video: पत्नी उपासना के साथ अफ्रीका के जंगल पहुंचे Ram Charan, देखें एडवेंचर से भरा ये वीडियो