Johny Depp से समझौता करने के लिए तैयार एम्बर हर्ड, एक्स हसबैंड को देंगी 1 मिलियन डॉलर
Amber Heard Case: हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड और उनके पूर्व पति जॉनी डेप के बीच कई सालों से चल रही लंबी लडाई फाइनली अब खत्म होने की कगार पर है.
![Johny Depp से समझौता करने के लिए तैयार एम्बर हर्ड, एक्स हसबैंड को देंगी 1 मिलियन डॉलर Amber Heard Ready to Settle Defamation Case with Johnny Depp Will pay 1 Million dollar Johny Depp से समझौता करने के लिए तैयार एम्बर हर्ड, एक्स हसबैंड को देंगी 1 मिलियन डॉलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/13ba88dbb6a1519ef31ab9cd12a1b3271671526585801398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amber Heard-Johnny Depp: हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड (Amber Heard)अपने पूर्व पति जॉनी डेप (Johnny Depp)सगं लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई को निपटाने के लिए 1 मिलियन डॉलर ( 8 लाख 20 हजार ) का भुगतान करने को तैयार हैं. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब एक्ट्रेस ने अपने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके बाद इस मामले में कई सारे पहलू सामने आते गए और केस बढ़ता गया.
जॉनी डेप दान कर देंगे पैसा
वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरूआत में वर्जीनिया में छह सप्ताह के ट्रायल के बाद भुगतान करने का आदेश दिया गया था. जो समय अब पूरा हो चुका है. वहीं इस पैसे को लेकर एक्टर जॉनी डेप के वकीलों ने एक बयान में कहा कि वह इस पैसे को दान में देंगे. क्योंकि उनके लिए पैसा कभी भी मायने नहीं रखता है.
एक्ट्रेस ने कही ये बात
वहीं एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट लिखा कि, ''ये समझौता उनको आगे की मुकदमेबाजी से बचाता है और शादी से खुद को अजाद रहने का अनुमति देता है.''
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
डेप ने मार्च 2019 में हर्ड के खिलाफ 50 मिलियन (5 करोड़) का मानहानि का दावा दायर किया था, जब उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में एक ऑप-एड प्रकाशित किया था जिसमें उन्होंने खुद को "घरेलू शोषण का प्रतिनिधित्व करने वाली सार्वजनिक हस्ती" के रूप में विस्तार से बताया था.उनकी गवाही को YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया गया. वहीं हर्ड ने आरोप लगाया कि डेप ने बार-बार उनके साथ मारपीट की, उनका गला दबाया और एक बार उनका बलात्कार किया. गवाही के दौरान वह अक्सर सिसकियों में फूट पड़ती थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)