जॉनी डेप संग सेटलमेंट पर बोलीं एम्बर हर्ड, 'मैंने बेइज्जती झेली, अब खुद को आजाद कराने का टाइम आया'
Amber Heard And Johnny Depp: हॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर एम्बर हर्ड अपने और जॉनी डेप के मानहानि केस को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.

Amber Heard Settles The Matter Of Johnny Depp: 'नेवर बैक डाउन (Never Back Down)' और 'द रम डायरी (The Rum Diary)' जैसी मशहूर फिल्मों में अपने हुस्न और जबरदस्त एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाली मशहूर हॉलीवुड (Hollywood) अदाकारा (Actress) एम्बर हर्ड ने अपने एक्स हस्बेंड जॉनी डेप के बीच चल रहे मानहानि केस में सेटलमेंट करने का फैसला कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
सेटेलमेंट के बारे में लिखा, 'काफी कुछ सोचने के बाद आखिरकार मैंने मेरे एक्स हस्बेंड के द्वारा दायर किए मानहानि के केस को हल करने के लिए बहुत ही डिफिक्लट फैसला ले लिया है. हालांकि, मैंने अपनी सच्चाई का जितना हो सका उतना बचाव किया. इस केस से मेरी लाइफ बर्बाद होने लगी और इस बीच मैंने सोशल मीडिया पर काफी बेइज्जती झेली जो कि औरतों के आगे आने पर उन्हें तंग किया जाता है और ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ और अब जब इन सब चीजों से खुद को आजाद कराने का टाइम आया तो मैंने ये फैसला लिया है.'
View this post on Instagram
एम्बर हर्ड ने टाइम को बताया कीमती
एम्बर हर्ड (Amber Heard) ने अपनी पोस्ट में टाइम को कीमती बताते हुए कहा 'वक्त बहुत ज्यादा कीमती है और अब मैं अपने टाइम को अपने मकसद के हिसाब से खर्च करना चाहती हूं क्योंकि इस केस की वजह से कई सालों तक मैं लंबी कानूनी कार्रवाई में कैद थी.' इन सब बातों के साथ एक्ट्रेस (Actress) ने अपने नोट में और भी बहुत सी बातें शेयर की.
ये भी पढ़ें
Vicky Kaushal ने की कैटरीना कैफ की जमकर तारीफ, बताया पत्नी की कौनसी बात है पसंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

