सुशांत सिंह राजपूत के शव को लेकर जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर विशाल बंडगार ने बुधवार को कहा कि उसे धमकियां दी जारी हैं. ड्राइवर ने बताया कि उसे एक दिन में सैंकड़ों कॉल आ रही हैं और उन्हें गालियां और धमकी दी जा रही हैं. उनका कहना है कि ये धमकियां और गालियां सुशांत सिंह राजपूत के फैंस दे रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा के स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे. इस मामले में अब मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस अलग-अलग जांच कर रही है.
विशाल बंडगार ने कहा,"मेरे भाई और मैं शहर में कई अस्पताल के लिए एंबुलेंस सर्विस देते हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ. लेकिन जबसे हम ने सुशांत सिंह राजपूत के शव को अपनी एंबुलेंस में लेकर गए हैं लोग हमें अब तक धमकियां दे रहे हैं."बंडगार ने कहा कि कॉल करने वाले हमेशा गंदी भाषा में बात करते हैं और कहते हैं कि एंबुलेंस में ले जाते वक्त सुशांत सिंह राजपूत जिंदा थे.
लगाते हैं सुशांत की हत्या का आरोप
विशाल ने कहा,"उनका आरोप है कि हमने सुशांत की गला दबाकर हत्या कर दी और हमें ईश्वर सजा देगा और मार देगा." बंडगा बंधुओं ने चार एंबुलेंस खरीदी हुई हैं और उन पर चार कॉन्टैक्ट नंबर लिखे हुए हैं. इन चारों नंबरों पर पूरे देश से रोजाना कॉल आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह इसे लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
होगी सीबीआई जांच
सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके फैंस यह मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड नहीं कर सकते. इस बात को हवा उस वक्त मिली जब कंगना रनौत सहित कई सेलेब्स ने भी इसे मर्डर बताया. इसके बाद से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी. जिसे महाराष्ट्र सरकार ने मना कर दिया था. लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह के बिहार में शिकायत दर्ज करने और बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई जांच की मांग स्वीकार कर ली है.