Ameesha patel On Bikini: अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' और इसके डायरेक्टर पर आरोप लगाने को लेकर चर्चाओं में हैं. अमीषा लगभग रोज बॉलीवुड में अपने एक्सपीरियंस को लेकर खुलासा कर रही हैं. अब हाल ही में अमीषा ने फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' को लेकर खुलासा किया और कहा कि आदित्य चोपड़ा को ना कहने वाली पहली एक्ट्रेस थीं.

इस फिल्म में अमीषा पटेल ने एक स्पेशल रोल प्ले किया था. जिसमें वो पहली बार हॉट लुक में नजर आई थीं. इससे पहले अमीषा ने फिल्मों में सादगी भरे रोल प्ले किए थे. ऐसे में इस फिल्म में उन्हें हॉट लुक में देखना उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला था. इस फिल्म के सॉन्ग 'लेजी लम्हें' में अमीषा यलो स्विमसूट में नजर आई थीं.


आदित्य चोपड़ा को मना करने वाली पहली एक्ट्रेस थीं अमिषा
अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया, "'लेजी लम्हे' के लिए, मुझे लगता है कि मैं यशराज की पहली एक्ट्रेस थी, जिसने आदि (आदित्य चोपड़ा) को ये बताने की हिम्मत की थी कि मैं गाने के लिए बिकनी नहीं पहनूंगी, मुझे हॉट पैंट के साथ दिए गए बिकिनी टॉप के साथ मैं कंफर्ट नहीं थी. इसलिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो व्यक्ति कौन हैं. मैंने हमारे देश के बेस्ट प्रोड्यूसर्स से कहा है कि मैं बिकनी पहनने में कंफर्टेबल नहीं हूं, अगर ये जरूरी है तो मैं फिल्म छोड़ने को तैयार हूं."


सकीना का रोल करने में कितनी कंफर्टेबल थीं अमीषा?
अमीषा ने बताया कि वो गर्ल-नेक्स्ट-डोर या सलवार कमीज पहनी सकीना का रोल प्ले करने में कितनी कंफर्टेबल हैं उन्होंने कहा, "मेरा कम्फर्ट जोन शेरोन स्टोन नहीं है, मैं जूलिया रॉबर्ट्स, मेग रयान बनने में कंफर्ट हूं, लेकिन शेरोन स्टोन नहीं. वो सभी सुपरस्टार हैं. वो सभी अद्भुत हैं. हममें से सभी किसी न किसी चीज में अच्छे हैं. मैं इसमें अच्छी नहीं हूं. किसी और चीज में अच्छी हूं. तुम्हें पता है, मैं क्यूट बनने में अच्छी हूं."


यह भी पढ़ें: 'अगर मैं साथ सोती तो अब तक 30 फिल्में कर चुकी होती'', Anurag Kashyap पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का नया खुलासा