Ameesha Patel Shows Gadar Handpump Scene Location: बहुत कम फिल्में ही होती हैं, जिनकी कहानी, गाने से लेकर संवाद, सीन तक सब कुछ सुपरहिट साबित होते हैं और लंबे समय तक लोगों के जेहन में बने रहते हैं. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ऐसी ही एक फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वाकई में गदर मचा दी थी.
इस फिल्म का वो आइकॉनिक हैंडपंप सीन (Gadar Handpump Scene) तो हर किसी को बिल्कुल याद ही होगा, जिसमें सनी गुंडों से भिड़ने के लिए हैंडपंप ही उखाड़ लेते हैं. इस सीन पर कितनी सीटियां और तालियां बजी थीं, सिनेमाहॉल में देखने वाले इसे कैसे भूल सकते हैं.
लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में हुआ था शूट
खास तौर से ‘गदर’ के 'हैंडपंप सीन को इसलिए याद कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म की हीरोइन अमीषा ने उस जगह की झलक दिखाई है जहां इसकी शूटिंग हुई थी. हालांकि अब वह जगह बिल्कुल बदल गई है, मगर यादें तो यादें होती हैं.
अमीषा हाल ही में एक इवेंट के सिलसिले में लखनऊ पहुंची हुई थीं. ऐसे में उस लोकेशन पर भी अपनी यादें ताजा करने गईं, जहां ‘गदर’ की शूटिंग हुई थी. उन्होंने खास तौर से उस लोकेशन का वीडियो शेयर किया है, जहां ‘गदर’ का आइकॉनिक हैंडपंप सीन शूट हुआ था.
वो जगह लखनऊ का फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल था, जो अब बिल्कुल बदल गया है. वीडियो में जहां अमीषा खड़ी नजर आ रही हैं, वहां चारो ओर हरियाली है. वह बताती हैं कि जब फिल्म की शूटिंग हुई थी, तब यहां ऐसा नहीं था.
अमीषा ने बताया, अब बहुत बदल गया है वो लोकेशन
वह कहती हैं, ‘’गदर का आइकॉनिक सीन यहीं शूट हुआ था. मेरे पीछे वो जगह है. यहां कोई घास नहीं था. उस वक्त यहां कोई गार्डन नहीं था. ये सब कुछ नहीं था. वहां सिर्फ सीढ़ियां थीं.’’
अमीषा आगे थोड़ा बढ़कर बताती हैं, ‘’जो पंप उखाड़ा गया था, वो यहां पर था. फिर हम सब लोग सीढ़ियों की तरफ भागे. हिंदुस्तान जिंदाबाद का सीन, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा, यहीं पर हुआ था.’’
अमीषा (Ameesha Patel) साथ मौजूद लोगों को यह भी बताती नजर आती हैं कि शूटिंग के वक्त हजारों लोगों की भीड़ थी. गौरतलब है कि ‘गदर 2’ (Gadar 2) का सीक्वल भी आ रहा है, जिसमें एक बार फिर सनी और अमीषा की ‘गदर’ जोड़ी देखने मिलेगी.
यह भी पढ़ें: इंटेंस वर्कआउट कर Genelia DSouza ने घटा लिया इतना वजन, देखें वेटलॉस जर्नी का इंस्पायरिंग वीडियो
यह भी पढ़ें: साउथ स्टार Naga Chaitanya की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म OTT पर हो रही है रिलीज