USA R Bonney Gabriel Miss Universe 2022: मशहूर ब्यूटी कंपटीशन मिस यूनीवर्स 2022 (Miss Universe 2022) का एलान हो गया है. यूएस यानी अमेरिकी की फेमस मॉडल आर बॉनी गेब्रिएल (R Bonney Gabriel) को इस बार की मिस यूनीवर्स चुना गया है. आर बॉनी गेब्रिएल की इस शानदार जीत के साथ ही हर तरफ उनकी चर्चा शुरू हो गई है. भारत की एक्स मिस यूनीवर्स पर रहीं हरनाज संधू ने आर बॉनी गेब्रिएल के सिर पर मिस यूनीवर्स ब्यूटी पेंजेट का ताज सजाया है. यूएस के अलावा टॉप 3 राउंड में वेनेजुएला और डोमिनिक रिपब्लिक की कंस्टेंटेंट ने अपनी जगह बनाई थी.


यूएस की आर बॉनी गेब्रिएल के सिर सजा मिस यूनीवर्स की ताज


टॉप 3 के फाइनल राउंड में सबसे ज्यादा उम्मीदें आर बॉनी गेब्रिएल से की जा रही थीं.क्योंकि अमेरिका की टॉप मॉडल की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित कर रही थी. आलय ये रहा है कि आर बॉनी गेब्रिएल ने मिस मूनीवर्स 2022 के ग्रैंड फिनाले में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनिक रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज को पछाड़ कर 71वीं मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है. इस खास और बड़ी जीत के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर आर बॉनी गेब्रिएल को बधाईयां दे रहा हैं. 










कौन हैं आर बॉनी गेब्रिएल 


बात की जाए आर बॉनी गेब्रिएल के बारे में तो वह अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास की निवासी हैं. इतना ही नहीं आर बॉनी गेब्रिएल एक पेशेवर फैशन डिजाइनर भी हैं. फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ मॉडलिंग में भी आर बॉनी गेब्रिएल ने अपना जलवा बिखेरा है. मिस यूनीवर्स बनने से पहले आर बॉनी गेब्रिएल मिस यूएस का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. 


भारत की दिविता की किस्मत रही खिताब


मिस यूनीवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता में भारत का भी इतिहास काफी पुराना है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और लारा दत्ता वो अदाकारा हैं, जिनके सिर मिस यूनीवर्स की ताज सजा है. इतना ही नहीं साल 2021 में हरनाज संधू ने भी यह खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है. हालांकि 71वें मिस यूनीवर्स कंपटीशन में भारत की ओर से दिविता राय टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं.


यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन ने ऐसी जगह पर खड़े होकर दिया पोज, वीडियो देख फैंस की नहीं रुक रही हंसी