10वीं बार पापा बनने जा रहा ये मशहूर एक्टर, पत्नी नहीं प्रेग्नेंट एक्स गर्लफ्रेंड संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो
Nick Cannon Expecting 10th Baby : खबर है कि जानेमाने अमेरिकन टेलीवीज़न होस्ट, एक्टर, रैपर और कॉमेडियन निक केनन (Nicholas Scott Cannon)फिर से पिता बनने जा रहे हैं.
![10वीं बार पापा बनने जा रहा ये मशहूर एक्टर, पत्नी नहीं प्रेग्नेंट एक्स गर्लफ्रेंड संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो American actor TV Host Nick Cannon Expecting His 10th Child with Ex Girlfriend Brittany Bell 10वीं बार पापा बनने जा रहा ये मशहूर एक्टर, पत्नी नहीं प्रेग्नेंट एक्स गर्लफ्रेंड संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/d31b3892c0383529c6beee2785ed86611661429760832357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nick Cannon Expecting 10th Baby : फिल्मों के लिहाज़ से ये साल भले ही इंडियन स्टार्स के लिए अच्छा साबित ना हो रहा हो, लेकिन कुछ स्टार्स की पर्सनल लाइफ के लिए साल 2022 उनकी जिंदगी के सबसे खास ईयर में दर्ज हो चुका है. इस साल कई टीवी स्टार्स और बॉलीवुड स्टार्स के घर किलकारियां गूंजी हैं या गूंजने वाली हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है, कुछ महीने पहले प्रियंका चोपड़ा मां बनीं, टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मां बनी हैं और जल्द ही आलिया भट्ट, बिपाशा बसु गुड न्यूज देने वाली हैं. अब ये तो रही हिंदी सितारों के गुड न्यूज़ देने की बात.
इन सारी गुड न्यूज़ के बीच अब हॉलीवुड की दुनिया से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप कुछ सेकेंड के लिए सोच में पड़ जाएंगे. हो सकता है इस खबर को पढ़कर आप थोड़ी देर किसी संकोच में भी रहें, क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है.
क्या है खबर...
खबर है कि जानेमाने अमेरिकन टेलीवीज़न होस्ट, एक्टर, रैपर और कॉमेडियन निक केनन (Nicholas Scott Cannon)फिर से पिता बनने जा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे इसमें चौंकाने वाली बात क्या है? तो चौंकाने वाली बात ये है कि निक केनन पहली, दूसरी या तीसरी दफा नहीं, बल्कि 10वीं बार पिता बनने जा रहे हैं.
जी हां, इस बात की जानकारी ख़ुद निक ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है. अब आपको ये पढ़कर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि निक 10वीं बार अपनी पत्नी के बच्चे के नहीं, बल्कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Brittany Bell के बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. वो भी तब जब उनकी पत्नी भी फिलहाल प्रेग्नेंट हैं.
डेली मेल की खबर के मुताबिक निक की पत्नी Abby De La Rosa जल्द ही मां बनने वाली हैं. उनके बच्चे के जन्म के बाद निक 9वीं बार पिता बनेंगे और उसके बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एक बच्चे को जन्म देंगी और उसके साथ कॉमेडियन 10वीं बार पिता बनेंगे. निक केनन ने Brittany Bell के साथ अपनी इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें में Brittany अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, तो वहीं निक केनन उन्हें कैमरे के सामने ही ढेर सारा प्यार करते दिख रहे हैं. आप ख़ुद ही देखें वीडियो.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा है, 'Time Stopped and This Happened…@missbbell ❤️😍🥰🌞'
लड़की का पीछा करो, न का मतलब हां समझो...इन हिंदी गानों ने यही सिखाया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)