नई दिल्ली: जैक्लीन फर्नाडीस का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'एक दो तीन...' कुछ मुश्किलो में फंसता नजर आ रहा है. ये गाना माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन चार' का रीमेक है. 'तेजाब' के डायरेक्ट एन चंद्रा 'बाघी 2' के इस गाने को लेकर नाखुश हैं. एन चंद्रा ने गाने के रीमेक को मूर्खता की पराकाष्ठा बताया है. इतना ही नहीं चंद्रा ने कार्रवाई करने की चेतावनी तक दी है.


इसके साथ ही बता दें कि एन चन्द्रा के इस ओरिजनल गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान हैं. जैसे ही सरोज खान ने गाने का रीमेक देखा वो एन चंद्रा के पास गई और उन्हे बताया कि जैकलिन ने इस नए वर्जन को शूट किया है. क्या आपने देखा है कि उन्होंने आपके एक दो तीन गाने के साथ क्या किया है? एन चंद्रा को तब तक इस बात का पता नहीं था.


इसे देखने के बाद एन चंद्रा काफी अपसेट हो गए और उन्होंने कहा अब जैकलिन फर्नांडिस, माधुरी दीक्षित के गाने को कर रही हैं. ये तो ऐसा ही हुआ जैसे सेन्ट्रल पार्क को बोटेनिकल गार्डन में तब्दील कर दिया जाय. हालांकि सरोज खान ने इस गाने को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. वहीं एन चंद्रा और सरोज खान के उलट जैक्लीन के 'रेस 3' को स्टार सलमान खान का मानना है कि जैकलिन फर्नाडीस ने माधुरी दीक्षित के मशहूर गीत 'एक दो तीन' के रीमेक के साथ पूरा न्याय किया है.


अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो का लिंक शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "मुझे ये गाना बेहद पसंद आया. जैकलीन ने सरोज जी के डांस स्टेप्स पर इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है. माधुरी को मैच करना मुश्किल है. मुझे अच्छा लगता है यह देखकर कि जैकलिन और वरूण को हमारे गानों पर डांस करते और हमारे पुराने गानों को जिंदा रखते देखना शानदार है. मुझे गर्व महसूस हो रहा है. एंजॉय करो."





बता दें कि 'एक दो तीन' का रीमेक आगामी फिल्म 'बागी 2' का हिस्सा है जिसे जैकलिन और प्रतीक बब्बर पर फिल्माया गया है. यूट्यूब पर सोमवार को गीत जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई. इस गाने को लेकर जैकलीन ने मीडिया से बातचीत के दैरान कहा था कि वो इस गाने को माधुरी दीक्षित को समर्पित करती हैं क्योंकि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता.


जैकलीन ने कहा, "माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती. यह मेरी तरफ से उन्हें समर्पित है. मूल गाने में उनकी परफॉर्मेस से कोई मेल नहीं कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता."