नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ शादी और सगाई की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अभिनेता एलन पॉवेल के साथ लिप लॉक करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, उनका ये वीडियो टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के सीजन 3 का है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों 'क्वांटिको' में 'एलेक्स पैरिश' के किरदार को निभाती दिखाई दे रही हैं.


इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहे हैं प्रियंका-निक की शादी के ये Memes, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप





इंस्टाग्राम पर प्रियंका के फैन पेज ने किसिंग सीन्स की चंद वीडियो को शेयर किया जहां एलेक्स यानी प्रियंका और माइक मैकक्विग (एलन पॉवेल) के बीच स्मीटी किसिंग सिन्स फिल्माए गए हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त पसंद किया जा रहा है. फैंस इसे लाइक और शेयर करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका के यह किसिंग सीन्स चर्चा का विषय बने हों.


पहली नजर में 11 साल बड़ी देसी गर्ल को दिल बैठे थे निक जोनास, बेहद दिलचस्प है इनकी Love Story





बल्कि इस शो के बीते सीजन में भी प्रियंका किसिंग सीन्स दे कर चर्चा में रहीं थी. बता दें शो को बनाए जाने के दौरान, प्रियंका और पॉवेल की एक दूसरे को किस करने की चंद तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं. बता दें कि क्वांटिको-3 इस बार विवादों हिस्सा रहा, इस शो में भारतीय नागरिकों को आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया था. बाद में चैनल और प्रियंका दोनों ने इस विवादास्पद एपिसोड के लिए माफ़ी मांगी थी.


बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड से की थी सगाई, अब Engagement Ring की तस्वीरें आई सामने, देखें