Adirpursh Controversy: फिल्म निर्देशक ओम राउत की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद चल रहा है और लगातार इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है. इस विरोध के बीच अब फिल्म निर्देशक के समर्थन में भी आवाजें उठने लगी हैं. अब एमएनएस चित्रपत सेना के अध्यक्ष ने ओम राउत का समर्थन किया है.
एमएनएस चित्रपत सेना के अध्यक्ष अमेय विनोद कोपकर ने ट्वीट पर कर ओम राउत का समर्थन किया है. अमेय कोपकर ने लिखा, ''फिल्म निर्देशक ओम राउत ने इससे पहले लोकमान्य और तान्हाजी जैसी फिल्में बनाई हैं जिनमें इतिहास से जुड़ी गहराई से की गई रिसर्च दिखाई देती है. उन्होंने सावरकर स्मार्क के लिए लाइट और साउंड शो भी डिजाइन किया था जो आज तक प्ले किया जाता है. ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर हो रही आलोचना दुखद है. हमें पूरी उम्मीद है कि ओम जी और उनकी टीम ने इस फिल्म के लिए पर्याप्त रिसर्च और मेहनत की होगी.''
सर्व ब्राह्मण महासभा ने भेजा नोटिस
जहां एक तरफ एमएनएस चित्रपत सेना की ओर से समर्थन दिया गया है, वहीं इसे पहले सर्व ब्राह्मण महासभा ने गुरुवार को ओम राउत (OM Raut) को नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिए चेतावनी दी गई है कि सात दिनों में फिल्म से विवादास्पद दृश्यों को नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. यह नोटिस सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा की ओर से एडवोकेट कमलेश शर्मा ने भेजा है.
नोटिस में लिखा है, "इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से चित्रित किया जा रहा है. देवी-देवताओं को चमड़े के कपड़े पहनाए हैं और उन्हें अभद्र तरीके से बोलते हुए दिखाया जा रहा है. फिल्म में बहुत ही निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करने वाली है. फिल्म में धार्मिक और जातिगत नफरत फैलाने वाले संवाद और चित्रण हैं.
यह भी पढ़ें
Adipurush में 'रावण' बनने के बाद महाभारत करना चाहते हैं सैफ अली ख़ान, ट्रोलिंग के बीच आया ये बयान